पहली बार क्रैश हुआ Boeing 787-8 Dreamliner, कितना दमदार है इंजन और कौन-कौन एयरलाइन करते हैं इस्तेमाल
Boeing 787-8 Dreamliner crash अहमदाबाद में Air India का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया जिसमें 241 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। AI-171 फ्लाइट लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक मिड साइज का हवाई जहाज है जिसमें दो Rolls-Royce Trent 1000 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 126206 लीटर है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हो गया। इस हादसे में 241 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इसमें कुल 242 लोग सफर कर रहे थे। यह फ्लाइट AI-171 लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ सेकंड के बाद विमान का सिग्नल फेल हो गया और एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के साथ यह पहली बार इतनी बड़ी घटना हुई है। हालांकि, इसके सेफ्टी को लेकर पहले भी कई मामले आ चुके हैं, लेकिन जो एअर इंडिया ड्रीमलाइनर का इस्तेमाल कर रही थी वह कई एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस थी। इसका इस्तेमाल दुनियाभर की एयरलाइंस कर रही है। आइए बोइंग 787-8 Dreamliner के इंजन से लेकर उसकी सभी खूबियों के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Boeing 787-8 Dreamliner का इंजन
यह एक मिड साइज का बड़ा हवाई जहाज है। इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाती है। इसका पहली बार इस्तेमाल जापान की एयरलाइन ANA (All Nippon Airways) के साथ 2011 में किया गया था। इसमें कई नई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसमें दो Rolls-Royce Trent 1000 इंजन (Boeing 787 engine power) का इस्तेमाल किया गया है, जो GEnx-1B / Trent 1000 है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 1,26,206 लीटर, टॉप स्पीड 954 km/h, अधिकतम रेंज 13620 किलोमीटर, सीटिंग कैपेसिटी 254, लंबाई 56.70 मीटर और ऊंचाई 16.90 मीटर है। यह करीब 502,500 पाउंड (227,930 किलोग्राम) का अधिकतम टेक ऑफ वजन उठा सकता है।
Boeing 787-8 Dreamliner की खूबियां
यह बाकी विमानों की तुलना में करीब 20% कम फ्यूल की खपत करता है। इसे हल्के कार्बन फाइबर कंपोजिट मटेरियल से बनाया गया है, जिसकी वजह से इसका वजन भी काम है। यह एक बार में करीब 15,750 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किया जाता है। इसमें एडवांस इंजन टेक्नोलॉजी और साउंड इंसुलेशन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह शोर कम करता है।
Boeing 787-8 Dreamliner की कीमत
अहमदाबाद में एअर इंडिया (Air India Plane Crash) का जो विमान क्रैश हुआ है वह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। बोइंग के सबसे हालिया सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस विमान की कीमत करीब 2100 करोड़ रुपये है। हालांकि, खरीदार और डील के आधार पर 30% से 50% तक छूट मिल सकती है, जिसकी वजह से इसकी विमान की वास्तविक लागत 1400 करोड़ के आसपास पहुंच जाती है।
कौन-सी एयरलाइंस करती है इस्तेमाल?
ये विमान दुनिया की ज्यादातर एयरलाइनों की पहली पसंद है। दुनिया भर में करीब 70 एयरलाइन्स वर्तमान में बोइंग के 3 वेरिएंट 787-8, 787-9 और 787-10 का इस्तेमाल करती है। इस विमान का इस्तेमाल एयर कनाडा, यूनाइटेड एयरलाइन्स, कतर एयरवेज, एयर इंडिया, अमेरिकन एयरलाइंस, एयर यूरोपा और ब्रिटिश एयरवेज कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।