Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन ने खरीदी नई Mahindra Thar Roxx, जानें क्या है इस दमदार SUV की खासियत और कीमत

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    Palash Sen Mahindra Thar Roxx भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Thar Roxx की बिक्री की जाती है। निर्माता की इस एसयूवी को हाल में ही बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन ने खरीदा है। एसयूवी की डिलीवरी लेने के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट की है। इस पर फॉलोअर्स क्‍या प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    सिंगर पलाश सेन ने महिंद्रा थार रॉक्‍स को खरीदा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड सितारों को भी अन्‍य लोगों की तरह अलग अलग तरह की कारों का शाैक है। हाल में ही सिंगर पलाश सेन ने Mahindra Thar Roxx को खरीदा है। सिंगर की ओर से एसयूवी की डिलीवरी की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया गया है। इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। इसकी कीमत क्‍या है। हम इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palash Sen ने खरीदी Mahindra Thar Roxx

    बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन ने हाल में ही महिंद्रा की दमदार एसयूवी थार रॉक्‍स को खरीदा है। गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए पलाश ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया है। लाल रंग की थार रॉक्‍स डिलीवरी की वीडियो पर 1600 से ज्‍यादा लाइक भी मिल चुके हैं।

    फॉलोअर्स कर रहे कमेंट

    पलाश सेन के फॉलोअर्स वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं और सिंगर को बधाई भी दे रहे हैं। कुछ फॉलोअर बधाई लिख रहे हैं तो कुछ लोग इमोजी बनाकर बधाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ सिंगर ने भी वीडियो के साथ लिखा है कि माँ थार में चढ़ने में कभी खुश नहीं होती थीं, इसलिए मैंने उसे बड़े, थोड़े निचले वर्ज़न से बदल दिया। जीप मेरा जुनून है... मुझे सेडान ज़्यादा पसंद नहीं हैं। वैसे, गाड़ियाँ आपको बस एक जगह से दूसरी जगह ले जाती हैं, लेकिन रॉक्स एक स्टेटमेंट है और यह रॉक एंड रोल है। अब माँ भी खुश, और मैं भी खुश!!

    क्‍या है खासियत

    Mahindra Thar Roxx में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ई-कॉल, एसओएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड, ईएसएस, एड्रेनॉक्‍स कनेक्टिड कार, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी एचडी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सराउंड व्‍यू कैमरा, Level-2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हैडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, पुश बटन स्‍टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 18 और 19 इंच टायर, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ड्यूल टोन इंटीरियर, जिप और जैप ड्राइविंग मोड, स्‍नो, सैंड और मड टैरेन मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से एसयूवी में दो इंजन का विकल्‍प दिया गया है। पहले विकल्‍प के तौर पर इसमें दो लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 150 किलोवाट की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं, दूसरे विकल्‍प के तौर पर इसमें दो लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 52 पीएस की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स को भारत में 12.99 लाख रुपये से 23.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 700 का नया अवतार जल्द, लॉन्च से पहले इंटीरियर की जानकारी सामने आई

    View this post on Instagram

    A post shared by Palash Sen (@instadhoom)