Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan में Swift से लेकर Fortuner खरीदना नहीं है आसान, जानें भारत के मुकाबले क्‍या है कीमत

    Updated: Wed, 07 May 2025 11:00 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से Operation Sindoor के तहत कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है। वहीं पाकिस्‍तान में कारों को खरीदना आसान नहीं है। भारत के पड़ोसी देश में Swift से लेकर Fortuner जैसी कारों की क्‍या कीमत है। भारत के मुकाबले वहां पर कारें कितनी महंगी हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान में कारों की कीमत क्‍या है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने Operation Sindoor से दे दिया है। वहीं भारत के मुकाबले पाकिस्‍तान की ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की हालत भी काफी खराब है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में कार खरीदना काफी ज्‍यादा महंगा (Car prices in Pakistan) है। Swift से लेकर Fortuner तक पाकिस्‍तान में किस कीमत (Swift vs Fortuner price) पर मिलती हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में क्‍या है Swift की कीमत

    जिन कारों को भारत में एक आम आदमी काफी कम कीमत पर खरीदता है, उनको पाकिस्‍तान में खरीदना काफी ज्‍यादा महंगा है। भारत में Maruti Suzuki Swift कार को 6.49 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये के बीच ऑफर की जाती है। इसी कार को पाकिस्‍तान में खरीदने के लिए 43.4 लाख रुपये से 47.2 लाख रुपये के बीच देने पड़ते हैं। इस कार को भारत में जहां पैसे देकर बिना इंतजार किए ही घर लाया जा सकता है वहीं पाकिस्‍तान में इसके लिए दो महीने तक का इंतजार करना पड़ता है। PAMA के मुताबिक मार्च 2025 में पाकिस्‍तान में स्विफ्ट की सिर्फ 596 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। 

    Toyota Fortuner की क्‍या है कीमत

    भारत में  Toyota की ओर से Fortuner जैसी एसयूवी को आसानी से देखा जा सकता है वहीं पाकिस्‍तान में इसे चुनिंदा लोग ही खरीद पाते हैं। पाकिस्‍तान में इस गाड़ी के लिए 1.45 करोड़ रुपये से लेकर 1.99 करोड़ रुपये तक देने पड़ते हैं वहीं भारत में इस एसयूवी की कीमत सिर्फ 35 लाख रुपये से 51.94 लाख रुपये के बीच है। पाकिस्‍तान में PAMA के मुताबिक मार्च 2025 में इस एसयूवी की सिर्फ 753 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। 

    बेहद खराब है ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की हालत

    वहीं पाकिस्‍तान की खराब अर्थव्‍यवस्‍था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री हर महीने कुछ हजार वाहनों की ही बिक्री हो पाती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2025 में पाकिस्‍तान में सिर्फ 11 हजार के करीब ही वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि भारत में हर महीने 20 लाख के आस-पास वाहनों की बिक्री की जाती है।