Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD कर रही नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी Atto 2 लाने की तैयारी, कितनी मिलेगी रेंज, कैसे होंगे फीचर्स

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    BYD Atto 2 चीन की प्रमुख इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इलेक्‍ट्रिक कारों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। नई एसयूवी को लेकर क्‍या जानकारी सामने आई है1 आइए जानते हैं।

    Hero Image
    BYD Atto 2 को भारत में जल्‍द किया जा सकता है लॉन्‍च। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BYD की ओर से भी Atto 2 को जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। इस एसयूवी को लेकर क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्‍च होगी BYD Atto 2?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में BYD की ओर से Atto2 को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है। इसी दौरान इसे देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    भारत में टेस्‍ट की जा रही यूनिट को पूरी तरह से ढका गया था। ऐसे में इसकी ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन यह तय हो गया है कि बीवाईडी की ओर से इस गाड़ी को जल्‍द ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    निर्माता की ओर से BYD Atto2 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, वेगन लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 400 लीटर बूट स्‍पेस, एनएफसी कार्ड की लैस एंट्री, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, V2L, 12.8 इंच रोटेबल टचस्‍क्रीन, 8.8 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईपीबी, ईबीडी, टीडीएस, ऑटो होल्‍ड, ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी दमदार बैटरी

    बीवाईडी की ओर से BYD Atto2 में 45.12 kWh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। इसे सिर्फ 28 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में इस एसयूवी को शहर और हाइवे पर मिलाकर 312 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे130 किलोवाट की पावर और 290 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कितनी लंबाई-चौड़ाई

    BYD Atto2 की लंबाई 4310 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1830 एमएम, ऊंचाई 2060 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2620 एमएम है।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से अभी इस गाड़ी के लॉन्‍च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि बीवाईडी की ओर से इसे साल के आखिर या अगले साल तक भारत में पेश किया जा सकता है।