Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD ने Auto Expo 2025 में पेश की Sealion 7 Electric SUV, जानें कैसे हैं फीचर्स और कब होगी कीमतों की घोषणा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 02:00 PM (IST)

    BYD Sealion 7 in Auto Expo 2025 चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के तहत दो नई Electric SUVs को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इनमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कब तक इसकी कीमत की घोषणा की जाएगी। कब से बुकिंग और डिलीवरी शुरू होगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    BYD की ओर से Auto Expo 2025 में किन कारों को पेश किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता BYD की ओर से भारतीय बाजार में Sealion 7 को पेश कर दिया गया है। Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जा रहे Auto Expo 2025 के दौरान कंपनी की ओर से किन कारों को शोकेस किया है। इनके लिए बुकिंग को कब से शुरू किया जाएगा। पेश की गई Sealion7 की कीमत की घोषणा कब की जाएगी और डिलीवरी कब से शुरू होंगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD ने पेश की दो Sealion7 Electric SVU

    बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के दौरान नई Electric SUVs को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए है और दमदार बैटरी के साथ लंबी रेंज दी गई है।

    कौन सी एसयूवी हुई पेश

    कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान BYD Sealion7 को पेश किया गया है। 17 फरवरी को कीमतों का एलान किया जाएगा।

    कैसे हैं फीचर्स

    BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 12 स्‍पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्‍हीकल टू लोड, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नापा लैदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी दमदार बैटरी

    कंपनी की ओर से इसमें 82.56 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। गाड़ी को सिर्फ प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में लाया गया है। इसमें लगी मोटर से इसे 390 किलोवाट की पावर और 690 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 4.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में इसे 567 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है। गाड़ी के साथ कंपनी 7KW की क्षमता का चार्जर दिया जाएगा।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन इसकी बुकिंग को 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमतों की घोषणा 17 फरवरी 2025 को की जाएगी। अभी बुक करने पर कंपनी की ओर से स्‍पेशल बेनिफिट्स को दिया जाएगा। 70 हजार रुपये में एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है।