Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारों को लेकर Elon Musk ने कभी उड़ाया था मजाक, उसी BYD ने अब Tesla को बिक्री में किया पीछे

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:51 AM (IST)

    BYD Overtakes Tesla दुनियाभर में इलेक्‍ट्रिक कारों की बिक्री करने वाली निर्माता Tesla के प्रमुख Elon Musk ने कभी चीन की वाहन निर्माता BYD का मजाक उड़ाया था। लेकिन अब उसी निर्माता ने बिक्री के मामले में टेस्‍ला को पीछे कर दिया है। एलन मस्‍क ने BYD का मजाक कब उड़ाया था। अब दोनों की बिक्री कैसी है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    एलन मस्‍क के मजाक के बाद बीवाईडी ने टेस्‍ला को किया पीछे।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर के कई देशों में इलेक्‍ट्रिक कारों की बिक्री करने वाली अमेरिकी निर्माता Tesla बिक्री के मामले में अब चीन की निर्माता BYD से पिछड़ गई है। कभी टेस्‍ला प्रमुख Elon Musk ने BYD का मजाक उड़ाया था। लेकिन अब किस तरह से बीवाईडी ने बिक्री के मामले में टेस्‍ला को पीछे (BYD outsells Tesla) किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने उड़ाया था मजाक

    टेस्‍ला के प्रमुख Elon Musk ने कुछ साल पहले बीवाईडी का मजाक उड़ाया था। साल 2011 में एक इंटरव्‍यू के दौरान मस्‍क ने बीवाईडी का मजाक उड़ाया था। मस्‍क ने बीवाईडी की कारों को कबाड़ बताया (Elon Musk BYD comment) था। साथ ही यह भी कहा था कि उनकी कारें कभी टेस्‍ला को टक्‍कर नहीं दे सकती।

    बिक्री में हुई पीछे

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में बीवाईडी ने टेस्‍ला को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ (EV sales dominance) दिया। सिर्फ जनवरी महीने में ही 2.96 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।

    आंकड़ों से मिली जानकारी

    जनवरी में टेस्ला की चीन में बनी EV बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 11.5 फीसदी की गिरावट आई, जो कुल 63,238 यूनिट्स की रही। इससे अलग, इसी अवधि में BYD की बिक्री में 47.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

    भारत में भी हैं दोनों निर्माता

    बीवाईडी भारतीय बाजार में कुछ साल पहले आ चुकी हैं। यहां पर कई कारों को बिक्री के लिए ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर एलन मस्‍क की टेस्‍ला ने 15 जुलाई 2025 को ही भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी को लॉन्‍च किया है। जहां बीवाईडी के देश में कई शहरों में शोरूम हैं वहीं टेस्‍ला का एक ही शोरूम मुंबई में शुरू किया गया है।

    कब हुई थी BYD की स्‍थापना

    बीवाईडी की स्‍थापना 1995 में वांग चुआनफू ने की थी। शुरू में यह कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के लिए बैटरी बनाती थी लेकिन साल 2003 में एक कार बनाने वाली कंपनी को खरीदा और 2008 से बिक्री में तेजी आई। बीवाईडी का मुख्‍यालय चीन के शेनजेन में है।