Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen Aircross X जल्‍द होगी लॉन्‍च, सोशल मीडिया पर दिखी पहली झलक, क्या होंगे बदलाव और कितनी होगी कीमत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:59 AM (IST)

    Citroen Aircross X वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली एयरक्रॉस के एक्‍स वर्जन को लॉन्‍च किया जाएगा। इस एसयूवी में किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। किस तरह के फीचर्स और इंजन के विकल्‍प के साथ इसे लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Citroen Aircross X को जल्‍द भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सिट्रॉएन की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही अपनी एसयूवी Citroen Aircross के X वर्जन को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इसका वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को अपडेट किया जा सकता है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Citroen Aircross X

    सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस एक्‍स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले निर्माता की ओर से C3X और Basalt X को भी भारत में लॉन्‍च किया जा चुका है।

    लॉन्‍च से पहले आई नजर

    सिट्रॉएन की एयरक्रॉस एक्‍स लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर झलक दिखाई गई है। इस एसयूवी के नए वर्जन का सोशल मीडिया पर वीडियो टीजर जारी किया गया है। जिसमें इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर के कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

    क्‍या होगी खासियत

    सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस एक्‍स में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नई अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, लेदरेट सीट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे फीचर्स के साथ ही Cara स्‍मार्ट एआई असिस्‍टेंट को भी दिया जा सकता है। साथ ही इस एसयूवी में कई रंगों के विकल्‍प भी दिए जा सकते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी में उसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है जिसे इसके सामान्‍य वर्जन में दिया जाता है। इसमें 1.2-लीटर की क्षमता के तीन सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा। इस इंजन से एसयूवी को 110 बीएचपी की पावर और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दिया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से अभी इसके पहले वीडियो टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसके लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को अगले कुछ दिनों में भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। फिलहाल इसके लिए प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।

    किनसे होगा मुकाबला

    सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस को पहले सी3 एयरक्रॉस के नाम से बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता था। लेकिन कुछ समय पहले इसके नाम कसे सी3 की जगह सिर्फ एयरक्रॉस किया गया। इस एसयूवी को भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। जिस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्‍टॉस, होंडा एलीवेट, स्‍कोडा कुशाक, फॉक्‍सवैगन ताइगुन जैसी मिड साइज एसयूवी के साथ होता है।