Citroen Basalt का जल्द लॉन्च होगा Dark Edition, C3 और Aircross को भी मिलेगा स्पेशल एडिशन
Citroen ने हाल ही में Basalt के Dark Edition का पहला टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इसकी दूसरी झलक दिखाई है। इस टीजर में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों की हल्की झलक देखने के लिए मिली है। इतना ही नहीं इस टीजर के साथ भी साफ हो गया है कि C3 और Aircross को भी यह स्पेशल एडिशन मिल सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen अपनी Basalt का Dark Edition लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने से पहले इसकी दूसरी झलक दिखाई है, जिससे अब यह पक्का हो गया है कि C3 और Aircross को भी यह स्पेशल एडिशन मिलेगा। Citroen के यह पहले मॉडल होंगे, जो Dark Edition में आने वाली है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक नया टीज़र वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है।
क्या होगा इसमें खास?
- Citroen के Basalt, C3 और Aircross Dark Edition के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। इसके C3 की गिल grille को और Aircross के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिले हैं। Aircross SUV की स्पेशलिटी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स है, जो इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं।
- इसके अलावा, इनके इंटीरियर में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक सीट्स देखने के लिए मिली है। इनपर Citroen का रेड एम्बॉसिंग भी दिखाई दिया है, जो इन Dark Editions को सामान्य वेरिएंट्स से दिखाता है।
सुविधाएं और सुरक्षा
- अभी तक इन तीनों मॉडल्स के फीचर्स और सेफ्टी सूट के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि Dark Edition को हाई-स्पेक ट्रिम्स पर आधारित किया जा सकता है।
- Dark Edition में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो-एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और रिमोट कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिल सकती है।
- इसमें लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और सेंसर्स, ABS with EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
पावरट्रेन और इंजन
Citroen के Basalt, C3 और Aircross Dark Edition के फीचर्स की तरह ही इसके पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह एक कॉस्मेटिक अपडेट होने वाला है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इन तीनों के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं हो सकता है। इन तीनों कारों में समान इंजन देखने के लिए मिल सकता है।
कीमत और प्रतिद्वंदी
Citroen के Basalt, C3 और Aircross Dark Edition की कीमत बाकी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में Basalt का मुकाबला Tata Curvv से, तो C3 का मुकाबला Maruti Wagon R और Tata Tiago, जबकि Aircross का Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder से देखने के लिए मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।