Maruti Suzuki इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है 40 हजार तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं छूट का लाभ
Maruti Suzuki सितंबर महीने के लिए अपनी चुनिंदा एरेना कारों पर 40000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी अपनी सेलेरियो कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर इस महीने कुल 40000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं Alto K 10 के पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 35000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। आइए सभी डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 05 Sep 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki सितंबर महीने के लिए अपनी चुनिंदा एरेना कारों पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्राहक इन छूटों का लाभ कॉर्पोरेट डिस्काउंट, नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में Alto K10, Wagon R, S-Presso, Celerio और Swift पर उठा सकते हैं। आइए, इस छूट के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो के टॉप-स्पेक वेरिएंट पर इस महीने कुल 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, सेलेरियो के बेस वेरिएंट को 30,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 एचपी पावर जेनरेट करता है और पांच-स्पीड मैनुअल या एएमटी यूनिट के साथ आता है।Maruti Suzuki Alto K 10
Alto K 10 के पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 35,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG वेरिएंट पर इस महीने 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हुड के तहत Alto K10 में 1.0 लीटर, तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 67 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी अपनी एस-प्रेसो कार पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट पर ग्राहक 30,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि अन्य वेरिएंट को 35,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। S-Presso को 67 hp K10C पेट्रोल इंजन से शक्ति मिलती है।