Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी महंगी है ये बाइक की आ जाएगी Mercedes और BMW की टॉप मॉडल कारें

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 06:12 PM (IST)

    फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम राइड बाय वायर राइडिंग मोड इंजन ब्रेक कंट्रोल पावर मोड कॉर्नरिंग एबीएस लॉन्च कंट्रोल व्हीली कंट्रोल स्लाइड कंट्रोल मिलता है। इस मोटरसाइकिल में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस फीचर के बदौलत राइडर अपनी सुविधा के अनुसार सस्पेंशन को एडजस्ट कर सकते हैं। ऐसी सुपर बाइक लॉन्च हुई है जिसकी कीमत में आप एक कार खरीद सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Ducati Panigale V4R all you need to know

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हर साल हर महीने कई दमदार कारों बाइक्स लॉन्च होती है। जो लोगों को काफी पसंद आती है। आपने लग्जरी कारों का रुतबा तो देखा ही होगा, वैसे ही स्पोर्ट्स बाइक्स की भी एक अलग पहचान होती है। दुनियाभर में कई ऐसी स्पोर्ट्स बाइक हैं जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी अधिक है। इसलिए ये सुपर बाइक भी होती है। हाल के दिनों में एक ऐसी सुपर बाइक लॉन्च हुई है जिसकी कीमत में आप एक कार खरीद सकते हैं। वो भी कोई ऐसी वैसी कार नहीं मर्डिसिज बीएमडब्ल्यू की कार खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस खास मोटरसाइकिल के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Panigale V4R कीमत

    Ducati Panigale V4R को भारतीय बाजार में 69.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक की इतनी कीमत को देख हर कोई चौक गया आप इतनी कीमत में कई कार खरीद सकते हैं। क्योंकि भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर कारें आती है।

    Ducati Panigale V4R इंजन

    इस बाइक का इंजन काफी दमदार है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 998 सीसी का डेस्मोसेडीसी स्ट्रैडल आर 4 वाल्व वाला इंजन लगाया है। जो 215 बीचएचपी की पावर और 111.3 लीटर एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल को और पावरफुल बनाने के लिए इसमें फुल रेसिंग एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है तो इसका इंजन 233 बीएचपी की पावर और 118 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है।इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 6 गियर पर बाइक को ले जाने के बाद ये 16500 आरपीएम पर चलने में सक्षम हो जाती है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 69.9 लाख रुपये है।

    Ducati Panigale V4R फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    आपको बता दें, इस मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड बाय वायर, राइडिंग मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल मिलता है। इस मोटरसाइकिल में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिससे बाइक के सभी फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है।

    Ducati Panigale V4R

    इस मोटरसाइकिल के वजन को हल्का रखने के लिए इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके सस्पेंशन को मैनुअल कंट्रोल फंक्शन भी मिलता है, इस फीचर के बदौलत राइडर अपनी सुविधा के अनुसार सस्पेंशन को एडजस्ट कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में NPX 25/30 और पीछे TTX36 शॉक अब्जॉर्बर भी दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 172 Kg है

    .