E20 Petrol: ईथेनॉल से पुरानी कारों को नहीं होगा नुकसान, Maruti Suzuki ला सकती है E20 अपग्रेड किट
E20 Upgrade Kit भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ईथेनॉल वाले पेट्रोल को बढ़ावा दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ई-20 से इंजन को नुकसान से बचाने के लिए मारुति सजुकी नई किट ला सकती है। क्या है पूरी जानकारी आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की ओर से कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। वाहनों से प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से ईथेनॉल वाले पेट्रोल को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन कई लोगों का कहना है कि ईथेनॉल वाले पेट्रोल से पुरानी कारों के इंजन को नुकसान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति ऐसी कारों के लिए E20 अपग्रेड किट (E20 Upgrade Kit) ला सकती है।
मारुति ला सकती है ई-20 अपग्रेड किट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से ई-20 अपग्रेड किट को बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पुरानी कारों के लिए होगी किट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से पेश की जाने वाली ई-20 अपग्रेड किट को खासतौर पर पुरानी कारों के लिए लाया जा सकता है। जिससे उनके इंजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और ई-20 के साथ आने वाले पेट्रोल के साथ भी उन कारों को इस किट के लगाने के बाद चलाया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अन्य निर्माता भी इस तरह के अपडेट की संभावना तलाश रहे हैं।
कुछ पार्ट में होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक ई-20 किट में इंजन के कुछ पार्ट्स को बदला जा सकता है और कुछ नए पार्ट लगाए जा सकते हैं। इनमें ई-20 के लिए बनाई गई रबर सील, गास्केट, ईंधन की लाइन शामिल हो सकती हैं। खास बात यह है कि इस तरह की किट को कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध भी करवाया जाता है।
कितनी होगी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से पेश की जाने वाली ई-20 अपग्रेड किट की बाजार में कीमत चार से छह हजार रुपये तक हो सकती है। यह कीमत अलग अलग कार के मुताबिक अलग हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।