July 2025 में Electric cars की बिक्री में जोरदार उछाल, Tata और JSW MG टॉप पर कायम
जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में भारी उछाल आया है जिसमें कुल 17301 यूनिट्स बिकीं। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और JSW MG मोटर इंडिया ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। टाटा मोटर्स 38.20% बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है जबकि JSW MG 33.13% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। महिंद्रा तीसरे स्थान पर है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इस महीने कुल 17,301 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई है। यह रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाता है कि भारतीय बाजार में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी स्थिति को पहले की तरह बरकरार रखा है। यह दोनों ही टॉप के दो स्थानों पर बने हुए हैं।
टाटा मोटर्स का दबदबा कायम
जुलाई 2025 में पैसेंजर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में टाटा मोटर्स ने अपनी स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रही है। कंपनी की कुल 6,609 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई है, जिसमें VAHAN राज्यों से 6,069 और तेलंगाना से 540 गाड़ियां शामिल है। इस दमदार प्रदर्शन के साथ, टाटा ने 38.20% की सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।
दूसरे नंबर पर JSW MG मोटर कायम
टाटा मोटर्स को JSW MG मोटर इंडिया से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस महीने JSW MG ने कुल 5,731 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से VAHAN राज्यों से 5,102 और तेलंगाना से 629 गाड़ियां शामिल है। कंपनी ने 33.13% की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी मजबूत स्थिति दर्ज की है।
महिंद्रा अभी भी तीसरे स्थान पर
तीसरे स्थान पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) है, जिसने 2,892 इलेक्ट्रिक व्हीकल का रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से VAHAN राज्यों से 5,102 और तेलंगाना से 629 इकाइयां शामिल है। कंपनी ने 33.13% की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी स्थिति को तीसरे नंबर पर बनाए रखा है।
बाकी कंपनियों का क्या हाल?
भारतीय बाजार में बाकी ऑटोमेकर्स की हिस्सेदारी काफी कम है। डई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 669 इकाइयों के साथ 3.87% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जबकि BYD इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 539 इकाइयों और 3.12% हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर है। इसके साथ ही लक्जरी सेगमेंट में BMW ने 275 इकाइयों के साथ 1.59% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, जबकि मर्सिडीज-बेंज AG 114 इकाइयों और 0.66% हिस्सेदारी के साथ आठवें स्थान है। इसके साथ ही Kia की 75 इकाइयां, Citroen की 62 इकाइयां और Volvo की 44 इकाइयों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई है।
लिस्ट में अल्ट्रा-लक्जरी ब्रांड भी शामिल
इस रिपोर्ट में अल्ट्रा-लक्जरी ब्रांड भी शामिल है, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है। Porsche की 8, Rolls-Royce की 2, Audi की 1 और Lotus की 1 इकाई का पंजीकरण किया गया है। कुल मिलाकर, यह डेटा दिखाता है कि भारत में इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।