इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster भारत में 25 जुलाई को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 580km की रेंज
JSW MG Motor India जल्द ही भारत में MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करेगी जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था। इसकी कीमत 25 जुलाई को बताई जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है जो 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 77 kWh की बैटरी है जो 580km तक की रेंज देती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG Motor India भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, MG Cyberster को लॉन्च करने वाली है। इसे भारत में आटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया है। अब इसकी कीमत का खुलासा 25 जुलाई को किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसकी बिक्री सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए की जाएगी। इस डीलरशिप के जरिए ही हाल ही में लॉन्च हुई MG M9 की भी बिक्री की जाएगी। आइए जानते हैं कि MG Cyberster किन खास फीचर्स के साथ आती है।
MG Cyberster का डिजाइन
इसे बेहद शानदार, एग्रेसिव और स्लिक डिजाइन दिया गया है। इसके आगे की तरफ स्लीक LED हेडलाइट्स दी गई है, जो इसके स्पोर्टी अपील को बढ़ाती है। फ्रंट बम्पर पर दी गई वेंट्स दिए गए हैं, जो बैटरी को ठंडा रखने में मदद करती हैं। कार में क्लासिक स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड सिजर डोर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, इंटरकनेक्टेड लाइटिंग और एरो-शेप इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी थीम को पूरा करते हैं।
MG Cyberster का इंटीरियर
इसमें मल्टीपल कंट्रोल्स और फ्यूचरिस्टिक टच के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही ड्राइवर को पूरी तरह इमर्सिव एक्सपीरियंस देने के लिए तीन डिजिटल डिस्प्ले, रूफ मैकेनिज़्म, ड्राइव सेलेक्टर और HVAC कंट्रोल के लिए सेंटर कंसोल में एक्स्ट्रा स्क्रीन और फिजिकल बटन, ड्राइवर और पैसेंजर एरिया को अलग रखने के लिए वाटरफॉल-इंस्पायर्ड ग्रैब हैंडल दिया गया है।
बैटरी पैक और रेंज
MG Cyberster में 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने के बाद 580km तक की रेंज देगी। ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आएगी। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके हर एक्सल पर ऑयल-कूलिंग से हाई परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए ऑयल-कूल्ड मोटर लगाया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h तक की स्पीड पकड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।