Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG Windsor EV के सामने फीकी पड़ी Tata Punch और Nexon EV, बीते चार महीनों में किसकी कितनी हुई बिक्री, पढ़ें रिपोर्ट

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:00 PM (IST)

    EV Cars Sales ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Windsor EV को साल 2024 में लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के बाद से ही इस गाड़ी को लोग काफी ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। बिक्री के मामले में बीते चार महीनों के दौरान Tata Punch और Nexon EV के मुकाबले विंडसर की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    JSW MG Windsor EV की बाजार में बढ़ी मांग। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Electric SUVs की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए बेहतरीन फीचर्स, डिजाइन और रेंज के साथ कई कंपनियां अपने उत्‍पाद लॉन्‍च कर रही हैं। बाजार में पहले से EV सेगमेंट में Punch और Nexon ऑफर करने वाली निर्माता Tata Motors को JSW MG मोटर्स से कड़ी चुनौती मिल रही है। MG की Windsor EV की बीते चार महीनों के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। एमजी के मुकाबले में टाटा की दोनों ईवी की कितनी मांग रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG Windsor EV की कितनी मांग

    एमजी की ओर से Electric CUV सेगमेंट में Windsor EV को लाया जाता है। लॉन्‍च के बाद से ही इस गाड़ी को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 की आखिरी तिमाही और जनवरी 2025 में इस गाड़ी 13 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री (JSW MG Windsor EV sales) हो चुकी है। कंपनी ने अक्‍टूबर 2024 के दौरान 3116 यूनिट्स, नवंबर 2024 में 3144 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 3785 यूनिट्स और जनवरी 2025 में 3450 यूनिट्स की बिक्री की है।

    Tata Punch EV की कितनी बिक्री

    टाटा मोटर्स की ओर से एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Punch EV को लाया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक Tata Punch EV की अक्‍टूबर 2024 में 915 यूनिट्स, नवंबर 2024 में 926 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 1653 यूनिट्स, जनवरी 2025 में 1189 यूनिट्स की बिक्री (Tata Punch EV performance) हुई है।

    कितनी रही Tata Nexon EV की मांग

    सब फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में टाटा की पंच को लाया जाता है। इस गाड़ी की अक्‍टूबर 2024 में 1593 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। नवंबर 2024 में 1899 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 1603 यूनिट्स और जनवरी 2025 में इसे 1289 लोगों ने खरीदा है।

    कितनी है कीमत

    JSW MG Windsor EV को भारतीय बाजार में दो तरह से ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से BaaS के साथ इस गाड़ी को 9.99 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अगर बैटरी के साथ गाड़ी को खरीदा जाता है तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 14 लाख से लेकर 16 लाख रुपये के बीच है।

    वहीं Tata Punch EV की एक्‍स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 14.44 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है। वहीं Tata Nexon EV के लिए 12.49 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।