Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स और Electric Vehicle पर Yamaha India के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ने क्‍या दी जानकारी, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:00 PM (IST)

    Yamaha India Exclusive भारत में Yamaha की ओर से कई सेगमेंट में टू व्‍हीलर्स की बिक्री की जाती है। निर्माता आने वाले समय में कई नई बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। मौजूदा स्थिति के साथ ही भविष्‍य के वाहनों पर जागरण डॉट कॉम के साथ यामाहा इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और प्रवक्‍ता रविंद्र सिंह ने क्‍या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    यामाहा के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के साथ खास बातचीत में क्‍या मिली जानकारी। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में टू व्‍हीलर्स की बिक्री की जाती है। जिसमें जापानी निर्माता Yamaha का भी बड़ा योगदान होता है। यामाहा इंडिया की ओर से 150 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में कई बाइक्‍स और 125 सीसी सेगमेंट में स्‍कूटर्स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता भविष्‍य में EV और स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स सेगमेंट (Yamaha sports bikes) में किस तरह के उत्‍पादों को लाने की तैयारी कर रही है। इस पर जागरण डॉट कॉम ने यामाहा इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और प्रवक्‍ता रविंद्र सिंह (Yamaha India SVP) से खास बातचीत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल- बाजार में यामाहा 150 सीसी और उससे अधिक क्षमता की बाइकें पेश कर रही है। भारत में ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया रही है?

    जवाब - भारत में यामाहा की 150 सीसी और उससे अधिक क्षमता की बाइकों को लगातार बढ़ती हुई मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 2024 तक यामाहा का प्रीमियम सेगमेंट में बाज़ार हिस्सा 16.5 फीसदी का रहा, जो इस वर्ग में उसकी मज़बूत मौजूदगी को दर्शाता है। Hyper- Naked बाइक सेगमेंट में MT-15 और स्‍पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में R15 जैसी बाइक्‍स अपनी प्रीमियम डिज़ाइन, बेहतरीन इंजन, दमदार परफॉर्मेंस और पावर डिलीवरी के कारण युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती हैं। साल 2023 की तुलना में 2024 में यामाहा ने इस प्रीमियम सेगमेंट में 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और कंपनी को भरोसा है कि बिक्री आगे और ज्‍यादा होगी। 

    ग्राहकों की बदलती उम्मीदों को देखते हुए यामाहा ने R3 और MT-03 जैसे दो नई बाइक्‍स को पेश किया है, जो 321 सीसी इंजन के साथ आती हैं। ये बाइक्‍स अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन राइडिंग का अनुभव देती हैं और यामाहा के प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाती हैं।

    सवाल - यामाहा स्कूटर सेगमेंट में भी मौजूद है, लेकिन अब होंडा और सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट में कदम रख चुकी हैं। क्या यामाहा भी इस दिशा में नए प्रोडक्ट लाने की योजना बना रही है?

    जवाब - भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट तेजी से विकसित हो रहा है और यामाहा इसकी विशाल संभावनाओं को अच्छी तरह समझती है। भले ही हमारी रणनीति संतुलित दिखे, लेकिन हमारा लक्ष्य हमेशा ऐसा EV (Yamaha electric vehicles) देना है जो यामाहा की पहचान, परफॉर्मेंस और क्‍वालिटी पर खरा उतरे। चाहे वह इंटरनल कंबशन इंजन हो या वैकल्पिक ईंधन तकनीक, यामाहा का हर प्रोडक्ट प्रीमियम होगा और उसमें यामाहा का डीएनए साफ झलकेगा। जापान में ईवी के लिए समर्पित टीमों और चेन्नई स्थित हमारे आरएंडडी एक्‍सपर्ट्स की साझेदारी से हम वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय सहयोग का पूरा लाभ ले रहे हैं, जिससे विकास प्रक्रिया तेज़ हो सके। हमारी कोशिश है कि हम भारतीय वेंडर्स के साथ मिलकर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और मोटर्स जैसी उन्नत तकनीकों को शामिल करें, ताकि हमारे ईवी न सिर्फ भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतें पूरी करें, बल्कि यामाहा की विश्वस्तरीय गुणवत्ता भी पेश करें। यामाहा का लक्ष्य है कि हम ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आए जो राइडर्स को पसंद आएं।

    सवाल - जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में यामाहा ने कई बाइक्‍स को शोकेस किया था, इनमें कई स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स भी थीं। क्‍या इन बाइक्‍स को भारत लाया जा सकता है?

    जवाब - भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में यामाहा ने अपनी आकर्षक थीम ‘एस्पिरेशन अनवील्ड’ के साथ दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। इस अवसर पर यामाहा ने भारत में अपनी चार दशक लंबी उत्कृष्ट यात्रा का जश्न मनाया और साथ ही देश में उपलब्ध अपने मौजूदा मॉडलों को प्रदर्शित किया। इससे भी खास बात यह रही कि इसके जरिए यामाहा ने अपने भविष्य के दृष्टिकोण की झलक दी। एक्‍सपो में Yamaha R7, MT-09, Tenere 700 और Lander 250 जैसे बड़े इंजन वाले इंटरनेशनल मॉडल्‍स भी शामिल थे, जो रेस ट्रैक पर तेज रफ्तार से लेकर ऑफ-रोड एडवेंचर तक अलग-अलग राइडिंग पसंद वालों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। भविष्य की ओर बढ़ते हुए, यामाहा ने भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए उच्च क्षमता वाले इंजनों के साथ नए मॉडल लाने की रणनीति तैयार की है। कंपनी के रुख से यह साफ है कि भारत में परफॉर्मेंस मोटरसाइक्लिंग का भविष्य बेहद रोमांचक रहने वाला है।

    सवाल - भारत जैसे देश में अगर प्रदर्शन करना है तो आफ्टर सेल सर्विस भी काफी जरूरी है। यामाहा किस तरह से विस्‍तार कर रही है।

    जवाब - यामाहा देशभर में अपने ब्लू स्क्वेयर शोरूम नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है, ताकि ग्राहकों से जुड़ाव और बिक्री-पश्चात सेवाओं को और बेहतर किया जा सके। अब तक कंपनी ने करीब 500 एक्सक्लूसिव शोरूम स्थापित कर लिए हैं और अब उसका फोकस खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार पर है। इस कदम का मकसद यह है कि यामाहा की प्रीमियम मोटरसाइकिलें उन क्षेत्रों में भी आसानी से उपलब्ध हों, जहां परफॉर्मेंस दोपहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। ये शोरूम प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा गुणवत्तापूर्ण मेंटेनेंस, व्यक्तिगत सहायता और असली यामाहा पार्ट्स की सुविधा देते हैं, जिससे ग्राहकों को ओनरशिप का एक सहज, भरोसेमंद और संतोषजनक अनुभव मिलता है।