Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की Ferrari हुई E20 पेट्रोल की वजह से खराब, सोशल मीडिया पर Nitin Gadkari को टैग कर दर्ज की शिकायत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    पिछले कुछ हफ्तों से वाहन मालिकों ने E20 फ्यूल से होने वाली परेशानियों की शिकायत की है। सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में एक Ferrari सड़क के किनारे खड़ी दिखाई दी जिसका कारण E20 फ्यूल बताया गया। तकनीशियन के अनुसार इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल के कारण गाड़ी को नुकसान हुआ है। पोस्ट में नितिन गडकरी को टैग करते हुए इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    E20 पेट्रोल की वजह से Ferrari खराब हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। पिछले कुछ हफ्तों में कई वाहन मालिकों ने फ्यूल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण से होने वाली समस्याओं को लेकर तरह-तरह के परेशानियों के बारे में बताया है। कई वाहन मालिकों ने अपने वाहनों के लिए माइलेज में कई और अन्य समस्याओं की शिकायत की है। हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक करोड़ों की Ferrari स्टार्ट न होने के बाद सड़क के किनारे खड़ी दिखाई दे रही है। इस पोस्ट में कहा गया है कि इस गाड़ी में E20 फ्यूल भरा गया था और अब यह चालू नहीं हो रही है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब पड़ी Ferrari का वायरल पोस्ट

    सोशल मीडिया X पर Rattan Dhillon ने अपने पेज पर E20 फ्यूल भरने के बाद सड़क के किनारे खड़ी Ferrari की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक Ferrari, जो Roma या Portofino हो सकती है, लाल Ferrari-ब्रांडेड कवर से ढकी हुई है और सड़क के किनारे खड़ी है। इस पोस्ट में बताया गया है कि यह करोड़ों की Ferrari यूजर के एक दोस्त की है । उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में कुछ दिन पहले E20 पेट्रोल भरा गया था और अब यह स्टार्ट नहीं हो रही है। व्यक्ति ने बताया कि इस Ferrari को सर्विस सेंटर ले जाया गया, जहां तकनीशियन ने समस्या का कारण E20 फ्यूल को बताया।

    Ferrari के साथ क्या हुआ?

    • Ferrari के तकनीशियन के अनुसार, इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल के कारण गाड़ी को नुकसान हुआ है, लेकिन ठीक-ठीक क्या नुकसान हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इस समस्या के कारण, Dhillon ने अपनी पोस्ट में कहा कि गाड़ी पर करोड़ों खर्च करने, रोड टैक्स, वाहन GST टैक्स और फ्यूल टैक्स का भुगतान करने के बाद, भारत में गाड़ी की तिगुनी कीमत चुकाने के बाद उसे यही मिला है।
    • उन्होंने यह भी कहा कि सच तो यह है कि सुपरकार और हाई-एंड वाहन इस फ्यूल मिश्रण से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, फिर भी कोई इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं करता है। इसका कारण फेज सेपरेशन है, जो इथेनॉल हवा से नमी को सोखता है। अगर गाड़ी कुछ दिनों तक खड़ी रहती है, तो पानी टैंक में अलग हो सकता है, जिससे खराब दहन (combustion) होता है या गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है। Dhillon ने इस पोस्ट में केंद्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी टैक किया है।