Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access जल्द होगा लॉन्च, शुरू हुआ प्रोडक्शन

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:42 PM (IST)

    सुजुकी मोटरसाइकिल जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पहली बार दिखाया गया था। इस स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी और SDMS-e जैसे फीचर्स हैं। यह सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक की रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 71 किमी/घंटा है। इसका डिजाइन आकर्षक और आधुनिक है।

    Hero Image
    Suzuki e-Access सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकि मोटरसाइकिल अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पहली बार दिखाया गया था, जिसे e-Access नाम दिया गया है। आइए जानते हैं कि सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

    पहली बार e-Access को 2025 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इस स्कूटर में Lithium Iron Phosphate (LFP) बैटरी दी गई है, जिसे कंपनी की e-Technology का हिस्सा बताया गया है। इसकी बैटरी को पानी में डूबने, बहुत गर्मी या ठंड, झटकों, गिरने, दबाव और पंचर जैसे कई टेस्ट से गुजारा गया है। इसमें SDMS-e दिया गया है, जिसमें Eco Mode, Ride Mode A, Ride Mode B और Reverse Mode भी दिया गया है। इसके मोटर में regenerative braking का फीचर दिया गया है, जो belt-drive system के जरिए पीछे के पहिए में पावर भेजती है।

    लुक और डिजाइन

    Suzuki e-Access का डिजाइन काफी स्टाइलिश और शार्प दिया गया है, जिसकी वजह से यह काफी अट्रैक्टिव दिखता है। इसका फ्रंट एप्रन चिजल्ड है, जिसमें वर्टिकल LED DRL और नीचे टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसकी हेडलाइट्स पूरी तरह से LED है। इसके पीछे का डिजाइन सिंपल है, जो महंगा लुक देता है। इसे ड्यूल-टोन कलर स्कीम, सीट का कॉन्ट्रास्ट कलर और बड़ा TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर देखने के लिए मिल सकते हैं।

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    Suzuki e-Access में 4.1 kW का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 71 किमी/घंटा है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 12-इंच के पहिए और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda ने भारत में एक साथ लॉन्च की दो स्ट्रीटफाइटर बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन से है लैस