Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज के बाद अब TVS Jupiter CNG स्कूटर आने को तैयार , 2025 में हो सकता है लॉन्च

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 03:00 PM (IST)

    TVS Jupiter CNG Scooter बजाज Freedom 125 CNG बाइक लॉन्च होने के बाद अब TVS मोटर कंपनी दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपनी कोडनेम U740 योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी पहले Jupiter CNG स्कूटर को अगले साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।

    Hero Image
    TVS लाएगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया है। पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होने के बाद अब TVS मोटर कंपनी दुनिया भर में पहली ग्राउंड-अप CNG स्कूटर बनाने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 में हो सकता है लॉन्च

    TVS मोटर कंपनी पिछले कई सालों से कई ऑप्शनल ईंधन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और उसने पहले ही CNG ऑप्शन को डेवलप कर लिया है। अब कंपनी उस पावरट्रेन ऑप्शन को अपनी जुपिटर स्कूटर के साथ जोड़ने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि जुपिटर 125cc CNG स्कूटर बनाने के प्लान का नाम कोडनेम U740 रखा गया है। जिसपर काम भी शुरू किया जा चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे अगले साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 बाइक्स, देती हैं 70km से ज्यादा का माइलेज

    आते ही 1000 यूनिट बेचने का लक्ष्य

    जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने हर महीने अपने सीएनजी स्कूटर की लगभग 1,000 यूनिट बेचने का मामूली लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही इस साल इनकी योजना एक और इलेक्ट्रिक वाहन, एक ICE वाहन और एक E3W वाहन लॉन्च करने की है। हम इस दिशा में वह काम कर रहे हैं। बता दें कि टीवीएस मोटर देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है और इसकी बिक्री 3.15 मिलियन यूनिट है। वहीं, यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी भी है। इसके साथ यह सालाना करीब 1 मिलियन मोटरसाइकिल और आधा मिलियन मोटरसाइकिल बेचती है।

    Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स

    बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलो सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल का टैंक दिया गया है। कंपनी CNG के लिए 102 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के लिए 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा कर रही है। इन दोनों के एक टैंक में लगभग 330 किमी तक का रेंज देगी। इस बाइक की कीमत 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच है। वहीं, हाल में मिल रही जुपिटर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 79,299 रुपये से 90,480 रुपये के बीच है। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि TVS Jupiter CNG की कीमत इसके आसपास ही हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल, लिस्ट में कई बाइक्स शामिल