Force Gurkha के सभी वेरिएंट की कीमतें बढ़ीं, जानें अब क्या है नई रेंज
Force Motors ने अपनी पॉपुलर SUV Gurkha की कीमतों में बढ़ोतरी की है। तीन-डोर मॉडल की कीमत 3218 रुपये और पांच-डोर वर्जन की कीमत 41585 रुपये तक बढ़ाई गई है। अपडेट के बाद Gurkha की एक्स-शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये तक है। इस SUV में 2.6-लीटर का डीजल इंजन है जो 140 PS की पावर जनरेट करता है और यह 4-व्हील ड्राइव के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Force Motors ने भारतीय बाजार के लिए अपनी पॉपुलर SUV, Gurkha की कीमतों को बढ़ा दिया है। इस अपडेट को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है। कंपनी ने इसके तीन और पांड डोर दोनों बॉडी स्टाइल के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Force Gurkha की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है और यह किन खास फीचर्स के साथ आती है?
कितनी बढ़ी कीमत?
- तीन-डोर Force Gurkha की कीमत में 3,218 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके पांच-डोर वर्जन की कीमत में पुरानी कीमतों की तुलना में 41,585 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन कीमतों की बढ़ोतरी के बाद अब Gurkha की एक्स-शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
- Force Motors ने 2024 की शुरुआत में Gurkha को अपडेट किया था, जिसमें तीन-डोर वर्जन में अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए थे, और साथ ही पांच-डोर डेरिवेटिव भी पेश किया गया था, जो सात-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आता है।
Force Gurkha के फीचर्स
- इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 140 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके तीन-डोर और पांच-डोर वर्जन को 4 व्हील ड्राइव के साथ ऑफर किया जाता है।
- इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों पावर विंडो और मैनुअल एसी समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसे रेड, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।
- इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप दिया जाता है। इसके साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, स्किड प्लेट और एयर इंटेक स्नोर्कल भी दिए जाते हैं।
- इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, जिसमें दोहरे एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, उच्च-शक्ति बॉडी शेल, सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल है।
यह भी पढ़ें - Toyota Urban Cruiser Taisor नए कलर में अपडेट, सभी वेरिएंट को मिले 6 एयरबैग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।