पेट्रोल वाले स्कूटर से भी कम होगी Hero Vida VX2 की कीमत, कंपनी ने बनाया ये खास प्लान
हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो Vida VX2 1 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा। यह बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के साथ आएगा जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता होगा। पे-एज़-यू-गो मॉडल में स्कूटर और बैटरी को अलग-अलग फाइनेंस किया जा सकेगा। इसमें फ्लैक्सिबल सब्सक्रिप्शन प्लान्स भी मिलेंगे। Vida के 3600 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हैं। आइए Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर और BaaS मॉडल के बारे में जानते हैं?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हिरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida VX2 भारतीय बाजार में 1 जुलाई 2025 को लॉन्च होने वाला ह। कंपनी इसे 'बैटरी-एज़-ए-सर्विस' (BaaS) मॉडल के रूप में पेश करेगी। इसकी मकसद लोगों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सस्ता बनाना है। इससे लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी के बिना स्कूटर सस्ते में मिलेगा साथ ही लोग स्कूटर और बैटरी को अलग-अलग तरीके से ले सकेंगे। आइए Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर और BaaS मॉडल के बारे में जानते हैं?
क्या है बैटरी-एज-ए-सर्विस?
इस नए मॉडल में 'पे-एज़-यू-गो' का तरीका अपनाया गया है। इसका मतलब है कि आपको स्कूटर की बैटरी को लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप स्कूटर का बॉडी और बैटरी को अलग-अलग फाइनेंस कर सकते हैं, जिससे शुरुआती खर्चा कम हो जाएगा है।
फ्लैक्सिबल सब्सक्रिप्शन प्लान्स
Hero Vida VX2 को कई फ्लैक्सिबल सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ भी पेश किया जाएगा, जिन्हें रोजाना या महीने के इस्तेमाल के हिसाब से बनाया गया है। इन प्लान्स में शुरुआत में कम पैसा देना, मासिक भुगतान, बैटरी की हेल्थ जैसी चीजों की लोगों को चिंता नहीं करना पड़ेगा। वहीं, Vida का देशभर में 3,600 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं, जो 100 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं।
कब मिलेगी पूरी जानकारी?
Hero Vida VX2 को भारतीय बाजार में 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। उसी समय इसके BaaS मॉडल, सब्सक्रिप्शन प्लान्स, और कीमतों की सारी डिटेल्स की जानकारी बताई जाएगी। बहुत से लोग इस वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीदते हैं कि वह बैटरी की कीमत और रखरखाव से डरते हैं, लेकिन हीरो की इस पहल से लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। तब तक आप इस नए ऑफर के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनने की तैयारी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।