1 जुलाई को लॉन्च से पहले Hero Vida VX2 का टीजर जारी, डिजाइन समेत इन फीचर्स की मिली डिटेल्स
हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई 2025 को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida VX2 लॉन्च करने जा रही है। यह स्कूटर फैमिली के लिए अनुकूल होगा और इसमें मौजूदा वी2 लाइन-अप से अलग स्टाइलिंग और फीचर्स होंगे हालांकि अंदरूनी कंपोनेंट्स समान रहने की संभावना है। इसमें छोटा टीएफटी डिस्प्ले और फ्लैट सीट जैसे बदलाव होंगे। लागत कम रखने के लिए बैटरी मोटर और चेसिस जैसे पार्ट्स V2 के समान हो सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी विडा रेंज के तहत आने वाले नए Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स का टीजर जारी किया है। इसे भारतीय बाजार में 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर फैमिली-ओरिएंटेड होने वाले है और इसमें मौजूदा V2 लाइन-अप से अलग स्टाइलिंग व फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे। हालांकि, इसमें मिलने वाले अंदरूनी कंपोनेंट्स दोनों में समान रहने की उम्मीद है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन, फीचर्स और कीमत क्या हो सकती है?
Hero Vida VX2 का डिजाइन
इसे जून 2025 के शुरुआत में स्पाई किया गया था, जिसमें इसके डिजाइन की कुछ जानकारी देखने के लिए मिली थी। अब इसका नया टीजर जारी किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन की हल्की जानकारी मिली है। इसे उन लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो फैमिली-ओरिएंटेड है। इसमें छोटा TFT डिस्प्ले, फिजिकल की स्लॉट, फ्लैट, सिंगल-पीस सीट, अलग स्विचगियर जैसे बदलाव देखने के लिए मिले हैं।
Hero Vida VX2 के फीचर्स
Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स V2 से अलग होने वाले हैं, लेकिन बैटरी, मोटर, चेसिस, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें दोनों में ही समान देखने के लिए मिल सकते हैं। कंपनी ऐसा मौजूदा कंपोनेंट्स और प्रोडक्शन कैपेसिटी का इस्तेमाल लागत को कम करने के लिए अपना सकती है। इसे मल्टीपल बैटरी कैपेसिटी और वेरिएंट्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Hero Vida VX2 की कीमत
मौजूदा समय में Vida V2 लाइन-अप की एक्स-शोरूम कीमत 74,000 रुपये से शुरू होकर 1.20 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले कम है और कंपनी इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम कीमत में ला सकती है, जिसकी वजह से यह बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ज्यादा किफायती होंगे। हीरो की विदा रेंज ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में धीरे-धीरे अपनी जगह बनाई है, और हर महीने बिक्री के आंकड़े बढ़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।