Hero Xoom 160 स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू, ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ था लॉन्च, कैसे हैं फीचर्स और कितना दमदार इंजन
Hero Xoom 160 देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से अपने सबसे ताकतवर इंजन वाले स्कूटर Hero Xoom 160 के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। इस स्कूटर में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता ने अपने सबसे ताकतवर इंजन वाले स्कूटर Hero Xoom 160 की बुकिंग को शुरू (Hero Xoom 160 booking) कर दिया है। इस स्कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से अपने सबसे ताकतवर इंजन के साथ मैक्सी स्टाइल (Adventure scooter India) वाले स्कूटर Hero Xoom 160 के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। हालांकि निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
कितना दमदार इंजन
हीरो जूम 160 स्कूटर में निर्माता की ओर से 159 सीसी की क्षमता का सिंंगल सिलेंडर इंजन (Xoom 160 engine) दिया जाता है। इस इंजन से स्कूटर को 10.9 किलोवाट की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से स्कूटर में 14 इंच अलॉय व्हील्स, सात लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक, स्मार्ट की, i3s तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, ट्विन रियर सस्पेंशन, ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स, बड़ा वाइजर जैसे फीचर्स (Xoom 160 features) दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें चार रंगों का विकल्प भी मिलेगा, जिसमें Matte Rainforest Green, Summit White, Canyon Red और Matte Volcanic Grey रंग शामिल हैं।
कितनी है कीमत
हीरो की ओर से जूम 160 स्कूटर को 1.48 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। लेकिन तब इसके लिए बुकिंग को शुरू नहीं किया गया था।
किनसे है मुकाबला
हीरो जूम 160 स्कूटर को प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Yamah Aerox 155 के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।