Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Xtreme 125R का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:56 PM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में Hero Xtreme 125R का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट से 2000 रुपये सस्ता है। Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट में सिंगल-सीट को राइडर और पीलियन को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसमें ऑल-LED सेटअप और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका इंजन 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Hero Image
    Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हीरो मोटोकॉर्प हाल ही में भारतीय बाजार में नई Glamour X को लॉन्च किया है। यह भारत की पहली सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बन गई है। अब कंपनी ने Hero Xtreme 125R को सिंगल सीट के साथ लॉन्च किया है। इसे सिंगल सीट देने के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीतर्स से साथ लाया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Hero Xtreme 125R single seat को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है कीमत?

    वेरिएंट (Variant) एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price)
    Xtreme 125R ABS Single Seat ₹ 1,00,100
    Xtreme 125R ABS OBD2B ₹ 1,02,100
    Xtreme 125R IBS OBD2B ₹ 98,425

    Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट को चुपचाप लॉन्च किया गया है। यह नया सिंगल-सीट वेरिएंट टॉप-स्पेक स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट से 2,000 रुपये सस्ता है। इस वेरिएंट को स्प्लिट-सीट IBS और स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट के बीच में रखा गया है। स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 98,425 रुपये है, जबकि स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। एक्सट्रीम 125R सिंगल सीट वेरिएंट को 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Hero Xtreme 125R single seat

    क्या हैं बदलाव?

    Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें सिंगल-सीट को राइडर और पीलियन को ध्यान में रखकर लेकर आया गया है। हालांकि, यह स्प्लिट-सीट वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा कम स्पोर्टी दिख सकता है। यह ऑल-LED सेटअप, स्पोर्टी मफलर कवर, 276mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक, हजार्ड लैंप, सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स के साथ आती है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    इनसे होता है मुकाबला

    भारतीय बाजार में Hero Xtreme 125R का मुकाबला, TVS Raider 125, Honda CB 125 Hornet और Bajaj Pulsar N125 जैसी मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर