Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda का इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e पहले से हुआ सस्ता, कंपनी लेकर आई नया प्लान

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    Honda Activa e अब 'बैटरी एज़ अ सब्सक्रिप्शन' प्लान के साथ अधिक किफायती हो गया है। कंपनी ने कम उपयोग वाले ग्राहकों के लिए 20 kWh तक के लिए 678 रुपये का 'लाइट' प्लान पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी, 102 किमी रेंज और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। 

    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Activa e हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। यह अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। इसे बैटरी एज़ अ सब्सक्रिप्शन' प्लान के साथ पेश करती है। अब इसे और ज्यादा किफायती बनाने के लिए Lite' प्लान पेश किया है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जिनकी रोजाना की ड्राइविंग कम होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa e का बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान

    • एक्टिवा ई बैटरी रेंटल एक्स-शोरूम कीमतें भारत में 1.17 लाख रुपये और 1.52 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के साथ लेकर आया गया है। इसे आप घर पर या डीसी चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज नहीं किया जा सकता है। केवल बैटरी स्वैप किया जा सकता है। यह कई लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि बेस BaaS प्लान बेसिक प्लान में 35 kWh प्रति माह तक के लिए 1,999 रुपये से शुरू हुए और एडवांस प्लान में 82 kWh प्रति माह तक के लिए 3,599 रुपये थे।
    • होंडा ने एक्टिवा ई के लिए एक नया लाइट प्लान लेकर आई है। इसकी कीमत 20 kWh तक के लिए 678 रुपये है। ये BaaS प्लान एक्टिवा ई की बेस कीमत के ऊपर काम करते हैं और देश में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा बनाए रखे जाते हैं। इस प्लान को फिलहाल बेंगलुरू में शुरू किया गया है।

    Honda Activa e के फीचर्स

    होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 102 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन और नेविगेशन जैसी जानकारी देता है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ECON दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Kinetic का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च; iQube, Chetak, Ola, Rizta को मिलेगी कड़ी टक्कर