Honda और Suzuki के दो पहिया की August में रही मांग, होंडा ने 5.39 और सुजुकी ने 1.04 लाख यूनिट्स बिक्री की
भारतीय बाजार में होंडा और सुजुकी की ओर से कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को ऑफर किया जाता है। बीते महीने दोनों कंपनियों ने लाखों यूनिट्स की बिक्री की है। ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जापान की दो प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki और Honda की ओर से कई बेहतरीन स्कूटर और बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। दोनों निर्माताओं की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है और कितनी यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda ने की 5.29 लाख यूनिट्स की बिक्री
भारत में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक August 2024 के दौरान होंडा ने 538852 यूनिट्स की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 13 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। बीते साल August महीने के दौरान कंपनी ने 491678 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें- अगस्त 2024 में जमकर बिकी Hero और Bajaj की गाड़ियां, दोनों की बिक्री में दिखा जबरदस्त उछाल
Suzuki की हुई 1.04 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
दूसरी जापानी वाहन निर्माता Suzuki Motorcycle की ओर से भी भारत में कुछ बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर ऑफर किए जाते हैं। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक August 2024 के दौरान 104800 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके पहले August 2023 में सुजुकी ने 103336 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कितना हुआ एक्सपोर्ट
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के मुताबिक बीते महीने के दौरान नौ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47174 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। जबकि सुजुकी मोटरसाइकिल के लिए बीता महीना एक्सपोर्ट के मामले में थोड़ा निराशाजनक रहा है। कंपनी ने August 2024 के दौरान सिर्फ 17320 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान सुजुकी ने 20291 यूनिट्स को विदेश भेजा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।