Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Cars पर मिल रही ₹1.22 लाख तक की छूट, लिस्ट में Elevate, City और Amaze शामिल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    होंडा कार्स इंडिया अगस्त 2025 में Elevate City और Amaze मॉडलों पर भारी छूट दे रही है। Elevate पर 1.22 लाख रुपये तक City पर 107300 रुपये तक और Amaze पर 97200 रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं। यह ऑफर नकद छूट लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में उपलब्ध हैं। स्टॉक के अनुसार डीलरशिप पर अलग-अलग ऑफर मिल सकते हैं।

    Hero Image
    होंडा कार्स इंडिया का धमाका Elevate, City और Amaze पर भारी छूट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख कार निर्मता कंपनी में से एक होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अगस्त 2025 के लिए अपने मॉडलों पर भारी डिस्काउंट की धोषणा की है। इन मॉडलों में Elevate, City और Amaze शामिल है। इन सभी पर मॉडल और वेरिएंट के आधार पर ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर स्टॉक के आधार पर डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। इस डिस्काउंट ऑफर में नकद लाभ, लॉयल्टी बोनस, बायबैक स्कीम्स, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट स्कीम्स तक मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate पर डिस्काउंट ऑफर

    Honda Elevate

    कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा एलिवेट पर अगस्त 2025 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट वेरिएंट के आधार पर मिल रहा है। इसके टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर पर सबसे ज्यादा 1.22 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके VX ट्रिम पर 78,000 रुपये तक का डिस्कउंट मिल रहा है। इसके V वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही बेस वेरिएंट SV पर 25,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। Honda Elevate को भारत में 11.91 लाख से लेकर 16.83 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    Honda City पर डिस्काउंट ऑफर

    Honda City

    होंडा सिटी सेडान पर 1,07,300 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑपर होंडा सिटी के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स और नए सिटी स्पोर्ट एडिशन पर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसके खरीदारों को 94,000 रुपये को नकद डिस्काउंट चुनने का ऑप्शन दिया गया है या वे 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं। इस ऑफर में Honda City e:HEV हाइब्रिड शामिल नहीं है। कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत में एक लाख रुपये की कटौती की थी, जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये हो गई है। Honda City को भारत में 12.38 लाख से लेकर 16.65 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है।

    Honda Amaze पर डिस्काउंट ऑफर

    Honda City

    होंडा अमेज की सेकंड और थर्ड-जेन दोनों फॉर्मेट में बिक्री की जा रही है। सेकंड-जेन S ट्रिम पर अगस्त में 97,200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके थर्ड-जेन कैटेगरी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 77,200 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि VX मिड-स्पेक ट्रिम पर 67,200 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही VX और ZX वेरिएंट पर क्रमशः 5,000 रुपये और 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके बेस V वेरिएंट पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Honda Amaze को 8.10 लाख रुपये से लेकर 11.20 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Elevate को मिला नया Elite Pack, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिल रही खास एक्सेसरीज