Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R होंडा टू-व्हीलर ने भारतीय बाजार में Honda CB125 Hornet लॉन्च की है जो Hero Xtreme 125R को टक्कर देगी। Hornet में 123.94cc का इंजन है जबकि Xtreme 125R में 124.7cc का इंजन है। Hornet हल्की है और इसमें बेहतर फीचर्स हैं वहीं Xtreme 125R में ABS और i3s तकनीक है। Hornet में TFT स्क्रीन और Xtreme में LCD कंसोल है।

    Hero Image
    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा टू-व्हीलर ने भारतीय बाजार में प्रीमियम 125cc स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में कदम रखते हुए Honda CB125 Hornet को लॉन्च किया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Hero Xtreme 125R को सीधी टक्कर देते हुए दिखाई देगी। Xtreme 125R ने अपने सेगमेंट में एक पावरफुल और स्टाइलिश ऑप्शन के रूप में स्थापिक कर लिया है। दोनों ही मोटरसाइकिल बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक (Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: इंजन

    पैरामीटर Honda CB125 Hornet Hero Xtreme 125R
    इंजन 123.94cc, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व 124.7cc, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व
    पावर 11.14PS 11.56PS
    टॉर्क 11.2Nm 10.5Nm
    गियरबॉक्स 5-स्पीड 5-स्पीड
    1. Honda CB125 Hornet में 123.94cc, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 11.14 PS की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    2. Hero Xtreme 125R में 124.7cc 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 11.56 PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: अंडरपिनिंग्स

    डिटेल्स Honda CB125 Hornet Hero Xtreme 125R
    फ्रेम डायमंड टाइप डायमंड टाइप
    फ्रंट सस्पेंशन इनवर्टेड/अपसाइड डाउन फोर्क 37 mm टेलिस्कोपिक फोर्क
    रियर सस्पेंशन मोनोशॉक (5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल) मोनोशॉक (प्रीलोड एडजस्टेबल)
    फ्रंट ब्रेक 240 mm डिस्क, एबीएस 240 mm या 276 mm डिस्क (सीबीएस या एबीएस)
    रियर ब्रेक 130 mm ड्रम 130 mm ड्रम
    फ्रंट टायर 80/100-17 90/90-17
    रियर टायर 110/80-17 120/80-17

    Honda CB125 Hornet में गोल्डन कलर का इनवर्टेड फोर्क दिया गया है, जो इस सेगमेंट की किसी बाइक में पहली बार दिया गया है। Hero Xtreme 125R में बड़ी फ्रंट डिस्क दी गई है, जिसके ABS वेरिएंट पर 276mm के साथ बेहतर ब्रेकिंग देती है। दोनों ही बाइक में एक मोनोशॉक दिया गया है। Xtreme के मोटा टायर दिया गया है, जिसकी वजह से यह ज्यादा मस्कुलर लगती है।

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: डायमेंशन

    विवरण होंडा CB125 हॉर्नेट हीरो एक्सट्रीम 125R
    ग्राउंड क्लियरेंस 166 mm 180 mm
    फ्यूल टैंक 12 लीटर 10 लीटर
    सीट हाइट 786 mm 794 mm
    कर्ब वेट 124 किलोग्राम 136 किलोग्राम (ABS) / 132 किलोग्राम (CBS)

    CB125 Hornet, Xtreme 125R के मुकाबले 8-12kg हल्की है, जिसकी वजह से यह ट्रैफिक में ज्यादा फुर्तीली हो सकती है। इसकी सीट की ऊंचाई अच्छी है, Hornet का ग्राउंड क्लीयरेंस Xtreme की तुलना में बहुत कम है। छोटे राइडर्स को Hornet को संभालना आसान लग सकता है, जबकि लंबे राइडर्स Xtreme को ज्यादा पसंद आ सकती है। Hornet में बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: फीचर्स

    फीचर Honda CB125 Hornet Hero Xtreme 125R
    इंस्ट्रूमेंट कंसोल 4.2-इंच कलर टीएफटी नेगेटिव LCD
    ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हां हां
    नेविगेशन टर्न-बाय-टर्न नहीं
    अलर्ट्स कॉल और SMS कॉल और SMS
    म्यूजिक कंट्रोल्स हां नहीं
    लाइटिंग ऑल-LED ऑल-LED
    यूएसबी चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट हां
    साइड स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ हां हां
    आइडल स्टार्ट-स्टॉप नहीं हां
    साइलेंट स्टार्ट हां नहीं
    1. CB125 Hornet में कलर TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/SMS अलर्ट और एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    2. Hero Xtreme में LCD कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, लेकिन इसमें केवल फोन अलर्ट दिया गया है। हालांकि, हीरो का i3s फीचर दिया गया है, जो शहर में बेहतर माइलेज देता है।
    3. दोनों ही बाइक में ऑल-LED लाइटिंग और जरूरी सुरक्षा फीचर्स जैसे साइड स्टैंड डाउन होने पर इंजन कट-ऑफ दिए गए हैं।

    Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: कीमत

    CB125 Hornet की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हमे उम्मीद है कि यह 1 लाख से लेकर 1.10 लाख रुपये की कीमत के बीच आ सकती है। ABS के साथ आने वाली Hero Xtreme बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,425 रुपये से लेकर 1.02 लाख रुपये तक है, जो पहले से ही अच्छे स्पोर्टी कम्यूटरों में से एक बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet भारत में पेश, पावरफुल इंजन समेत मिले कई धांसू फीचर्स