Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?

    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 होंडा टू-व्हीलर ने 125cc सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल Honda CB125 Hornet पेश की है जिसकी कीमत 1 अगस्त 2025 को घोषित होगी। इसका मुकाबला TVS Raider 125 से है। Honda CB125 Hornet में SP125 वाला इंजन है जो Raider 125 से ज्यादा पावरफुल है। TVS Raider 125 में कई आधुनिक फीचर्स हैं जबकि Honda CB125 Hornet बेहतर ब्रेकिंग सेफ्टी के साथ आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा टू-व्हीलर ने अपनी नई मोटरसाइकिल Honda CB125 Hornet को भारत में पेश किया है। इसकी कीमत की घोषणा 1 अगस्त 2025 को की जाएगी। इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से देखने के लिए मिल सकता है, जो पहले से ही इस सेगमेंट में अपनी खास पहचान बना चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 90,094 रुपये है। हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक (Honda CB125 Hornet vs TVS Raider 125) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: इंजन

    स्पेसिफिकेशन Honda CB125 Hornet TVS Raider 125
    इंजन 123.94cc 124.8cc
    पावर 11.14PS  11.4PS 
    टॉर्क 11.2Nm  11.2Nm 
    गियरबॉक्स 5-स्पीड 5-स्पीड
    0 से 60 किमी/घंटा तक दावा किया गया समय 5.4 सेकंड 5.8 सेकंड

    Honda CB125 Hornet में SP125 वाला ही इंजन है, लेकिन इसे थोड़ा और पावरफुल बनाया गया है। यह इंजन Raider 125 की तुलना में 0.3PS ज़्यादा पावर और 0.5Nm ज्यादा टॉर्क देता है। Honda का दावा है कि यह बाइक अपनी कैटेगरी में सबसे तेज एक्सेलरेशन देती है, जबकि TVS Raider 125 का माइक्रो-हाइब्रिड सिस्टम तेज़ एक्सेलरेशन में इलेक्ट्रिक बूस्ट देता है। Honda में बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे इसकी रेंज ज्यादा हो सकती है। लेकिन इसके लिए हमें रियल-वर्ल्ड माइलेज टेस्ट का इंतजार करना होगा।

    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: सस्पेंशन

    स्पेसिफिकेशन Honda CB125 Hornet TVS Raider 125
    फ्रेम डायमंड टाइप स्टील ट्यूब्युलर
    फ्रंट सस्पेंशन इनवर्टेड फोर्क कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक
    रियर सस्पेंशन मोनोशॉक

    (5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल)

    मोनोशॉक

    (5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल)

    फ्रंट ब्रेक 240mm पेटल डिस्क ब्रेक 240mm पेटल डिस्क ब्रेक
    रियर ब्रेक 130mm ड्रम ब्रेक 130mm ड्रम ब्रेक
    फ्रंट टायर 80-सेक्शन 80-सेक्शन
    रियर टायर 110-सेक्शन 100-सेक्शन

    TVS Raider 125 में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जबकि CB125 Hornet में इनवर्टेड फोर्क दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टियर लुक देते हैं। Honda में पीछे की ओर मोटा टायर मिलता है, जिससे रोड ग्रिप बेहतर होती है। हालांकि, Raider का ग्राउंड क्लीयरेंस Honda से ज्यादा है, जो खराब सड़कों पर फायदेमंद होती है।

    Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: फीचर्स

    स्पेसिफिकेशन Honda CB125 Hornet TVS Raider 125
    कंसोल 4.2-इंच TFT 5-इंच TFT
    हेडलाइट LED LED
    टेल लाइट LED LED
    इंडिकेटर्स LED हैलोजन
    ABS सिंगल चैनल ABS ABS नहीं
    इंजन स्टॉप/स्टार्ट नहीं हां
    साइलेंट स्टार्टर हां हां
    राइड मोड्स नहीं पावर और ईको
    USB पोर्ट हां हां

    TVS Raider 125 फीचर्स के मामले में Honda से काफी आगे है। इसमें वॉइस असिस्ट, लो-फ्यूल ऑटो नेविगेशन, Weather और Sports अपडेट्स, राइड मोड्स, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पीलियन सीट के नीचे स्टोरेज जैसी सुविधाएं दी गई है। ये सभी टेक-फ्रेंडली फीचर्स इसे एक स्मार्ट कम्यूटर बनाते हैं। दूसरी ओर, Honda CB125 Hornet में ज्यादा फीचर्स तो नहीं हैं, लेकिन इसमें Single-Channel ABS मिलता है, जो ब्रेकिंग सेफ्टी को बेहतर बनाता है।

    यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?