Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate को मिला नया Elite Pack, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिल रही खास एक्सेसरीज

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:34 AM (IST)

    होंडा कार्स इंडिया ने त्योहारी सीजन के लिए द ग्रेट होंडा फेस्ट कैम्पेन शुरू किया है। इसके तहत Honda Elevate के चुनिंदा वेरिएंट्स पर एलीट पैक दिया जा रहा है। एलिवेट में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 360-डिग्री सराउंड कैमरा और 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है जबकि अमेज में भी ऐसे ही फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    Hero Image
    Honda Elevate के लिए Elite Pack लेकर आया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। जल्द ही फेस्टिव सीजन आने वाला है। इस दौरान कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कई बेहतरीन ऑफल लेकर आती है। कुछ ऐसा ही होंडा कार इंडिया ने किया है। कंपनी ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए The Great Honda Fest नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत ग्राहकों को कंपनी की गाड़ियों पर कई खास ऑफर और स्कीम्स मिल रही हैं। इसके ऑफर के तहत Honda Elevate के लिए Elite Pack पेश किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Elite Pack में खास?

    • Honda Elevate के चुनिंदा वेरिएंट्स पर अब Elite Pack दिया जा रहा है, जिसमें आपको बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 360-डिग्री सराउंड कैमरा और 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। यह कैमरा सिस्टम थर्ड पार्टी द्वारा सप्लाई किया गया है और कंपनी इसे 2 साल की वारंटी के साथ दे रही है। वहीं एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
    • यह दोनों एक्सेसरीज डीलर-लेवल पर फिट की जाएंगी, यानी ग्राहक डीलरशिप पर जाकर अपने वेरिएंट के अनुसार इन्हें लगवा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सभी वेरिएंट्स पर लागू नहीं है, इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर पात्रता और उपलब्धता की जानकारी ले लें। 

    खास एक्सेसरीज हो रही ऑफर

    Honda ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीज़न में कुछ एक्स्ट्रा देने की कोशिश की है, खासकर उन लोगों के लिए जो टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस को महत्व देते हैं। बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग मिलना निश्चित रूप से एक आकर्षक डील है। भारत में Honda Elevate को 11.91 लाख रुपये से लेकर 16.83 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Honda लेकर आई Tata Nano जैसी छोटी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 245 किमी की रेंज