Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Bikes पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Ninja ZX-10R पर 30 हजार तक की छूट

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    Kawasaki Bike Discount offers सुपरस्पोट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Kawasaki समर कार्निवल ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपनी कई मोटरसाइकिल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई Kawasaki Eliminator शामिल है। यह पहले से 14 हजार रुपये मंहगी हो गई है। इसपर कंपनी 20000 रुपये का EMI कैशबैक या 20000 रुपये का बीमा दे रही है।

    Hero Image
    Kawasaki Bikes पर अप्रैल 2025 में डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली जापानी ऑटोमेकर कावासाकी अप्रैल 2025 में अपनी मोटरसाइकिलों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस महीने समर कार्निवल ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी ढेरों छूट और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 मई, 2025 तक या स्टॉक खत्म तक रहने वाला है। आइए जानते हैं कि Kawasaki की किन मोटरसाइकिल पर यह डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    कावासाकी समर कार्निवल ऑफर में Kawasaki Ninja ZX-10R के एक्स-शोरूम कीमत पर 30,000 रुपये EMI कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसकी सुपरस्पोर्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17,93,000 रुपये है। यह पहले से ही भारत में सबसे सस्ती लीटर-क्लास सुपरबाइक है, इसमें 998 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 203PS की पावर और 114,9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Kawasaki Versys 650

    समर कार्निवल ऑफर में Kawasaki Versys 650 के एक्स-शोरूम कीमत पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वर्सेस 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7,77,000 रुपये है। इसे एक ही वैरिएंट और एक ही कलर स्कीम के साथ पेश किया जाता है। इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन मोटर इंजन दिया गया है, जो 67PS की पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Kawasaki Ninja 1100SX

    इस स्पोर्ट्स-टूरर मोटरसाइकिल के एक्स-शोरूम कीमत पर 10,000 रुपये का EMI कैशबैक दिया जा रहा है। Kawasaki Ninja 1100SX की एक्स-शोरूम कीमत 13,49,000 रुपये है। इसमें 1,099cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 136PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Kawasaki Eliminator

    कावासाकी समर कार्निवल ऑफर में Kawasaki Eliminator खरीदने पर 20,000 रुपये का EMI कैशबैक या 20,000 रुपये का बीमा दिया जा रहा है। इसमें 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 45PS की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हाल ही में इसके अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है, जो पहले से 14,000 रुपये महंगी हो गई है। प्रीमियम के बावजूद, 2024 मॉडल की तुलना में बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Ducati Scrambler Full Throttle भारत में लॉन्च, नया हेडलाइट और कलर मिला