Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen की कारों पर February 2025 में मिलेगा बड़ा Discount, Virtus, Taigun और Tiguan पर बचेंगे लाखों रुपये

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:29 PM (IST)

    जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। अगर आप कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से अपनी कारों पर लाखों रुपये के (Volkswagen February 2025 Discounts Offers) ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की किस गाड़ी और एसयूवी पर कितना Discount Offer किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen की कारों पर February 2025 में कितना Discount मिल रहा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारत में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अगर आप भी इस महीने कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो लाखों रुपये बचाने का मौका दिया जा रहा है। Volkswagen की किस गाड़ी पर इस महीने कितनी बचत की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun पर कितना Discount Offer

    कंपनी की सबसे सस्‍ती एसयूवी के तौर पर Taigun को ऑफर किया जाता है। Volkswagen Tiguan को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। February महीने में इस एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम 2.2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके 2024 में बनी हुई यूनिट्स पर दी जा रही है। इसके अलावा अगर आपको 2025 में बनाई गई यूनिट्स को खरीदना है तो कंपनी की ओर से इस महीने में अधिकतम 80 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    Volkswagen Virtus पर कितना डिस्‍काउंट

    फॉक्‍सवैगन भारत में इकलौती सेडान के तौर पर वर्टुस को लाती है। इसे मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में लाया जाता है। इस महीने इस सेडान पर भी 1.70 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इससे पहले इस पर 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस महीने वर्टुस की 2024 की यूनिट्स पर यह डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। लेकिन अगर आपको इसकी 2025 की यूनिट को खरीदना है तो 80 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    Volkswagen Tiguan पर सबसे ज्‍यादा होगी बचत

    Volkswagen की ओर से फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tiguan को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर फेस्टिव सीजन के दौरान आप Tiguan को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी February 2025 में इस एसयूवी पर सबसे ज्‍यादा Discount Offer दे रही है। जानकारी के मुताबिक अगर इस एसयूवी को इस महीने में खरीदा जाता है तो कंपनी की ओर से 4.20 लाख रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है।

    क्‍या है शामिल

    वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों पर कई तरह के डिस्‍काउंट्स को ऑफर किया जाता है। जिनमें कैश डिस्‍काउंट, कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट, लॉयल्‍टी बोनस, स्‍क्रैपेज बोनस जैसे डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जाते हैं।