Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून के महीनें में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, पढ़ें कीमत और फीचर्स की जानकारी और आसानी से चुनें अपने बजट की कार

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 09:21 AM (IST)

    वाहन उघोग भी कई महीनों बाद जून में वाहनों की लांचिंग देखेने के लिए तैयार है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसे वाहनों की सूची लेकर आए हैं जो जून में लॉन्च किए जाएंगे। इस क्रम में हुंडई की 7-सीटर एसयूवी लंबे समय से चर्चा में है।

    Hero Image
    लैंबॉर्गिनी ने पिछले साल मई में Huracan Evo RWD Spyder को पेश किया था।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Cars in June: कोरोना महामारी के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। हालांकि अब प्रतिदिन वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई राज्यों में छूट दे दी है। फिलहाल वाहन उघोग भी कई महीनों बाद जून में वाहनों की लांचिंग देखने के लिए तैयार है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसे वाहनों की सूची लेकर आए हैं, जो जून में लॉन्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Octavia: हमारी सूची की सबसे पहली कार स्कोडा ऑक्टेविया है। इस कार को 10 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी 16 से 25 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च करेगी। बताते चलें, कि नई स्कोडा ऑक्टेविया का उत्पादन भारत में अप्रैल 2021 में शुरू हुआ था और इसकी पहली इकाई लावा ब्लू कलर में रोलआउट की गई थी। चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया नए डिजाइन और खास फीचर्स से लैस होगी।

    Hyundai Alcazar: हुंडई की यह 7-सीटर एसयूवी लंबे समय से अपनी लॉन्च को लेकर चर्चा में है। फिलहाल Alcazar के भारत में 17 जून को लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। इस कार की कीमत 14 लाख के आसपास से शुरू होगी। हुंडई मोटर इंडिया इस महीने के अंत में अपनी नई तीन-पंक्ति वाली एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। जो भारत में उभरते हुए सेगमेंट में मौजूद MG Hector Plus और Tata Safari को टक्कर देगी।

    Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC: इस सूची की तीसरी कार जर्मन वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज की Maybach GLS 600 4MATIC है। कंपनी ने भारत में Maybach GLS 600 के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख 8 जून तय की है। इस मॉडल को CBU रूट के माध्यम से पेश किया जाएगा। बता दें, GLS को SUVs का S-क्लास माना जाता है और आने वाली Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एक टॉप-क्लास सेडान की सभी तकनीकी विशेषताओं से लैस होगी। इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आसपास तय की जा सकती है।

    Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder: लैंबॉर्गिनी ने पिछले साल मई में Huracan Evo RWD Spyder को पेश किया था। जिसे अब 8 जून को देश में स्पोर्ट्स कार के ओपन-टॉप टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, लैंबॉर्गिनी हुराकैन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाइडर में एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप रूफ है, जो इस मॉडल की सबसे खास विशेषताओं में से एक है। 2021 लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाइडर में 5.2-लीटर एनए वी10 इंजन दिया जाएगा। जो 601बीएचपी की पावर और 560एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।