Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी है Hyundai Bayon SUV, कितने दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आ सकती है, कब तक हो सकती है लॉन्‍च, जानें डिटेल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:29 AM (IST)

    हुंडई की ओर से हाल में ही जानकारी दी गई है कि वह भारतीय बाजार में कई कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। निर्माता की ओर से नई गाड़ी के तौर पर Hyundai Bayon SUV को भी लॉन्‍च किया जाएगा। इस क्रॉसओवर एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है कितना दमदार इंजन मिल सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Bayon Crossover SUV में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हुंडई की ओर से जल्‍द ही कई नई कारों और एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इनमें से एक गाड़ी Hyundai Bayon भी होगी। हुंडई की ओर से इस गाड़ी को किस सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया जा सकता है। कब तक इस गाड़ी को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आएगी Hyundai Bayon SUV

    हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर Hyundai Bayon को लाने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को क्रॉसओवर एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। भारत में लॉन्‍च करने से पहले ही इसे कई विदेशी बाजारों में ऑफर किया जाता है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    जिन देशों में हुंडई की ओर से इस गाड़ी की बिक्री की जाती है वहां पर इसमें डार्क इंटीरियर, 411 लीटर बूट स्‍पेस, वायरलेस चार्जर, मल्‍टीपल यूएसबी पोर्ट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कनेक्‍टिड कार सर्विस, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, पार्किंग सेंसर, रियर व्‍यू कैमरा, 16 और 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, छह एयरबैग, ई-कॉल, ADAS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है।

    कितना दमदार होगा इंजन

    निर्माता की ओर से इसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे इसे 100 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें छह स्‍पीड मैनुअल और सात स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। इस इंजन से गाड़ी को अधिकतम 178 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकेगा।

    कितनी होगी लंबाई-चौड़ाई

    जानकारी के मुताबिक Hyundai Bayon की लंबाई 4180 एमएम होगी। इसकी चौड़ाई 1775 एमएम, ऊंचाई 1500 एमएम, व्‍हीलबेस 2580 एमएम होगा। गाड़ी में 40 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा।

    कितनी होगी कीमत

    हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में इस क्रॉसओवर एसयूवी को आठ से 10 लाख रुपये के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को भारत में 2026 के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    Hyundai Bayon को भारत में Maruti Suzuki Fronx, Toyota Taisor, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon जैसी एसयूवी से कड़ी चुनौती मिलेगी।