जून में ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री में 5% की वृद्धि, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
जून में ऑटोमोबाइल की खुदरा बिक्री में 5% की वृद्धि हुई है जिसमें यात्री और दोपहिया वाहन शामिल हैं। फेडरेशन आफ आटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार कुल ऑटोमोबाइल पंजीकरण 4.84% बढ़कर 2003873 इकाई हो गया। यात्री वाहनों की बिक्री 2% बढ़ी जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 5% बढ़ी। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई।

नई दिल्ली, पीटीआई। जून में आटोमोबाइल की खुदरा बिक्री साल-दर-साल के हिसाब से पांच प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान यात्री और दोपहिया वाहनों के साथ सभी वाहन खंड की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। फेडरेशन आफ आटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, पिछले महीने कुल आटोमोबाइल पंजीकरण 20,03,873 इकाई रहा, जो जून 2024 के 19,11,354 इकाइयों की तुलना में 4.84 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री साल-दर-साल दो प्रतिशत बढ़कर 2,97,722 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,90,593 इकाई थी।
बिक्री साल-दर-साल पांच प्रतिशत बढ़ी
फाडा के प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि भारी बारिश और बाजार में नकदी की कमी के चलते शोरूम आकर पूछताछ करने वालों की संख्या कम रही। त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम की मांग में तेजी आई, लेकिन वित्तीय बाधाओं और बीच-बीच में वैरिएंट की कमी ने बिक्री को धीमा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अभी शोरूम के पास लगभग 55 दिनों की इन्वेंट्री (बिना बिके वाहन) है। जून में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री साल-दर-साल पांच प्रतिशत बढ़कर 14,46,387 इकाई हो गई। जून में वाणिज्यिक वाहन (कमर्शियल व्हीकल) पंजीकरण सात प्रतिशत बढ़कर 73,367 इकाई हो गया।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
निकट भविष्य के व्यावसायिक परिदृश्य पर फाडा ने कहा कि शुरुआती खरीफ बोआई साल-दर-साल 11 प्रतिशत बढ़कर 262.15 लाख हेक्टेयर हो गई है। यह मजबूत कृषि आय को रेखांकित करती है और दूरदराज के इलाकों में दोपहिया वाहनों की मांग के लिए शुभ संकेत है। हालांकि, उभरते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी टैरिफ उपभोक्ता भावना को प्रभावित कर सकते हैं। जून में इलेक्टि्रक व्हीकल सेगमेंट में साल-दर-साल लगभग दोगुने की वृद्धि हुई। फाडा के मुताबिक, जून 2025 में, सड़क पर आने वाले 100 यात्री वाहनों में से लगभग पांच वाहन इलेक्टि्रक थे। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या सिर्फ दो वाहन की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।