Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 2025 की Hyundai Cars पर 4 लाख तक की छूट, Ioniq 5 पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    Hyundai June 2025 discounts हुंडई जून 2025 में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है जिसमें Creta Verna Alcazar और Grand i10 Nios जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी Ioniq 5 पर 4 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है वहीं अन्य मॉडलों पर भी एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट मिल रही हैं। Grand i10 Nios पर 70000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    जून 2025 Hyundai की कारों पर भारी छूट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2025 में Hyundai अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपनी गाड़ियों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें  Creta, Verna, Alcazar, Grand i10 Nios, i20 (N Line सहित), Venue (N Line सहित), Exter, Aura और Tucson शामिल है। कंपनी इस महीने अपने कुछ मॉडलों पर कॉर्पोरेट छूट दे रही है और लगभग सभी कारों पर एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दे रही है। जून 2025 में कंपनी सबसे ज्यादा छूट 2024 में बनी  Hyundai Ioniq 5 पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं कि हुंडई की बाकी गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 Nios

    Grand i10 Nios पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जून 2025 में Grand i10 Nios के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। बेस-स्पेक एरा वेरिएंट, CNG और AMT ट्रिम्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 30,000 रुपये का स्क्रैपेज डिस्काउंट मिल रहा है। CNG ऑप्शन को छोड़कर सभी मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज और 25,000 रुपये का स्क्रैपेज डिस्काउंट है। ग्राहक इनमें से कोई एक ही फायदा ले सकते हैं। कैश डिस्काउंट 5,000 रुपये (एरा) से लेकर 35,000 रुपये (मैनुअल) तक है। कुल मिलाकर, CNG ऑप्शनों पर 70,000 रुपये तक और अन्य पर 40,000 रुपये से 65,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। Hyundai Grand i10 Nios की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख से 8.38 लाख रुपये के बीच हैं।

    Hyundai Aura

    Aura पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Aura के सभी CNG ट्रिम्स (सितंबर 2024 में लॉन्च हुए बेस-स्पेक e-CNG को छोड़कर) पर ऊपर दिए गए डिस्काउंट लागू हैं। e-CNG ट्रिम पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और कुल 25,000 रुपये का छूट है। पेट्रोल इंजन वाले (MT या AMT ऑप्शन के साथ) अन्य सभी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और कुल 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और इसी तरह का स्क्रैपेज बोनस भी उपलब्ध है। Hyundai Aura की एक्स-शोरूम कीमत 6.54 लाख से 9.11 लाख रुपये के बीच है।

    Hyundai Exter

    Exter पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Exter के निचले-स्पेक EX और EX(O) वेरिएंट पर केवल 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस है। बेस-स्पेक EX CNG ट्रिम पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज या 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है, कुल 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मिड-स्पेक S स्मार्ट और SX स्मार्ट CNG ट्रिम्स पर 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट सहित कुल 50,000 रुपये तक का फायदा है। अन्य CNG ट्रिम्स पर 30,000 रुपये कैश डिस्काउंट और कुल 60,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। मैनुअल और AMT वेरिएंट पर कुल 55,000 रुपये तक का फायदा है।

    Hyundai i20

    जून 2025 में Hyundai i20 पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट N Line मॉडल और सभी MT और CVT वेरिएंट पर लागू हैं, सिवाय बेस-स्पेक मैग्ना एग्जीक्यूटिव MT और मैग्ना CVT के। इन पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है और कुल 45,000 रुपये तक का फायदा। सभी वेरिएंट के ग्राहक एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस में से चुन सकते हैं। i20 की कीमत 7.51 लाख से 11.25 लाख रुपये, और i20 N Line की कीमत 10 लाख से 12.41 लाख रुपये तक हैं।

    Hyundai Venue

    Venue पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट Venue के N Line मॉडल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट और सभी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले ट्रिम्स पर लागू हैं, सिवाय S प्लस, S(O) प्लस और S(O) प्लस एडवेंचर एडिशन के। इन बाहर किए गए वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और कुल 75,000 रुपये का फायदा है। ग्राहक 40,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस या 45,000 रुपये के स्क्रैपेज बोनस में से चुन सकते हैं। वेन्यू की कीमत 7.94 लाख से 13.57 लाख रुपये और वेन्यू N Line की कीमतें 12.15 लाख से 14 लाख रुपये तक हैं।

    Hyundai Verna

    जून 2025 में Verna पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Verna के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट उपलब्ध हैं। ग्राहक एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस में से कोई एक चुन सकते हैं। Verna की कीमतें 11.07 लाख से 17.58 लाख रुपये तक हैं।

    Hyundai Creta

    Creta पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हुंडई क्रेटा पर केवल 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। Creta की कीमतें 11.11 लाख से 20.50 लाख रुपये और Creta N Line की कीमतें 16.93 लाख से 20.64 लाख रुपये तक हैं।

    Hyundai Alcazar

    Alcazar पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Alcazar के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस में से चुन सकते हैं। मौजूदा Creta और i20 (N Line को छोड़कर) के ग्राहकों को Alcazar के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। Alcazar की कीमतें 14.99 लाख से 21.74 लाख रुपये तक हैं।

    Hyundai Tucson

    जून 2025 में Tucson पर 1 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Tucson के डीजल वेरिएंट पर डिस्काउंट लागू हैं। पेट्रोल ट्रिम्स पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और कुल 70,000 रुपये का फायदा है। ग्राहक 45,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 50,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस चुन सकते हैं। Tucson की कीमतें 29.27 लाख से 36.04 लाख रुपये तक हैं।

    यह भी पढ़ें- June 2025 में Maruti की गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर, Wagon R पर 1.05 लाख की छूट