Kapil Sharma Show के एक्टर कृष्णा ने पत्नी को गिफ्ट की चीन की इलेक्ट्रिक कार, 600km से ज्यादा की है रेंज
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को चीन की इलेक्ट्रिक कार BYD Seal गिफ्ट की है। यह कार कई बेहतरीन फीचर्स, दो बैटरी पैक विकल्प (61.44 kWh और 82.56 kWh) और 510 किमी से 650 किमी तक की रेंज के साथ आती है। इसकी कीमत 41 लाख रुपये से 53.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुए बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल ही अपनी पत्नी कश्मीरा को खास खास सरप्राइज दिया। उन्होंने अपनी पत्नी कश्मीरा को चीन की इलेक्ट्रिक कार BYD Seal गिफ्ट किया है। कृष्णा ने नई इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी लेते हुए का एक वीडियो शोसल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा की नई कार BYD Seal के बारे में।
कृष्णा और कश्मीरा की नई EV BYD Seal
वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक डीलरशिप पर पहुंचते दिख रहे हैं। यहां पर वह अपने परिवार के साथ डिलीवरी लेने पहुंचते हैं। वीडियो में कुछ सेकंड के लिए कृष्णा को सामने वाली पैसेंजर सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि कश्मीरा ड्राइवर की सीट पर थीं। कृष्णा ने BYD Seal को अटलांटिस ग्रे (Atlantis Gray) कलर में खरीदा है। यह कार कॉसमॉस ब्लैक, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे कलर में भी मिलती है।
View this post on Instagram
BYD Seal के फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक सेडान भारत में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, क्रिस्टल टॉगल शिफ्टर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सीट वेंटिलेशन, 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), और 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती है।
BYD Seal बैटरी पैक और रेंज
इसे दो बैटरी पैक 61.44 kWh और 82.56 kWh के साथ पेश किया जाता है। इसका 61.44 kWh बैटरी पैक रियर-मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है, जो 204 hp और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज में 510 किमी तक की रेंज देती है। बड़ी बैटरी 82.56 kWh को RWD और AWD दोनों कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाता है। यह सिंगल चार्ज में 650 किमी तक की रेंज देती है। इसका टॉप-एंड मॉडल 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकता है। सिर्फ 37 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
BYD Seal की कीमत
BYD Seal को तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस है। सील डायनेमिक रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये, सील प्रीमियम रेंज की कीमत 45.70 लाख रुपये और सील परफॉर्मेंस की कीमत 53.15 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।