Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki दे रही है ₹1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, Ninja और Versys पर जबरदस्त छूट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:48 PM (IST)

    Kawasaki India ने Ninja ZX-10R Ninja 1100SX और Versys लाइनअप पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है। ये ऑफर 30 सितंबर तक लागू हैं। Ninja 1100SX पर 1 लाख रुपये तक Ninja ZX-10R पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट है। Versys 1100 पर 1.10 लाख रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। नई GST पॉलिसी के कारण 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल्स की कीमतें बढ़ेंगी।

    Hero Image
    Kawasaki का धमाका ऑफर Ninja और Versys पर भारी छूट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Kawasaki India ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है। इसमें Ninja ZX-10R, Ninja 1100SX और पूरी Versys लाइनअप शामिल है। ये ऑफर 30 सितंबर तक मान्य हैं और स्टॉक उपलब्धता पर निर्भर करेंगे। खास बात यह है कि ये छूटें उस समय आई हैं जब 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल्स पर नई GST पॉलिसी लागू होने वाली है, जिससे आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja रेंज पर डिस्काउंट

    बाइक मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम) डिस्काउंट अमाउंट
    Kawasaki Ninja 1100SX ₹13.49 लाख ₹1 लाख
    Kawasaki Ninja ZX-10R (Metallic Graphite Grey) ₹18.50 लाख ₹1.50 लाख
    Kawasaki Ninja ZX-10R (Kawasaki Lime Green) ₹18.50 लाख ₹1.30 लाख
    Kawasaki Versys 1100 ₹12.90 लाख ₹1.10 लाख
    Kawasaki Versys 650 ₹7.93 लाख ₹20,000
    Kawasaki Versys X-300 ₹3.80 लाख ₹25,000
    1. Kawasaki Ninja 1100SX: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये है। यह एक स्पोर्ट-टूरिंग बाइक है, जिसपर 1 लाख रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 1,099cc इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 136 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह फिलहाल भारत की इकलौती पारंपरिक स्पोर्ट-टूरर है।
    2. Kawasaki Ninja ZX-10R: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये है। इस लिटर-क्लास सुपरबाइक पर कलर वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट मिल रहा है। इसके Metallic Graphite Grey वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही Kawasaki Lime Green वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 999cc इंजन वाली यह बाइक 213 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अपनी कैटेगरी की सबसे किफायती सुपरबाइक्स में से एक है।

    Kawasaki Versys लाइनअप पर डिस्काउंट

    1. Versys 1100: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपये है। यह एक फ्लैगशिप एडवेंचर-टूरिंग बाइक है, जिसपर 1.10 लाख रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं।
    2. Versys 650: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपये है। यह एक मिड-सेगमेंट टूरर है, जिसपर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 649cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 67 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
    3. Versys X-300: यह एक एंट्री-लेवल टूरिंग बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है। इस बाइक पर 25,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसमें 296cc इंजन है, जो 40 bhp की पावर और 26 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    नई GST पॉलिसी का असर

    नई GST पॉलिसी के तहत 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल्स पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया जाएगा। इसका असर Kawasaki के ZX-10R, 1100SX, Versys 650 और Versys 1100 जैसे मॉडल्स पर पड़ेगा और इनकी कीमतें और ज्यादा होंगी। वहीं, 350cc से कम वाले मॉडल्स जैसे Ninja 300, W175, KLX230 और Versys X-300 की कीमतें नई दरों के बाद कम हो सकती हैं।