Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Bikes पर मिल रहा लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, Ninja ZX-10R और Versys पर भारी छूट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Kawasaki Bikes Discount Offer जापानी बाइक निर्माता कावासाकी जुलाई 2025 में अपनी मोटरसाइकिलों पर भारी छूट दे रही है जिसमें निंजा ZX-10R और वर्सेस 1100 जैसी लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। इन बाइक्स पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि वर्सेस 650 पर 25000 रुपये तक की छूट है। यह ऑफर सीमित समय और स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध है।

    Hero Image
    Kawasaki Bikes पर जुलाई 2025 में जबरदस्त छूट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। जापानी बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki अपनी मोटरसाइकिलों पर जुलाई 2025 में बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपने कुथ मोटरसाइकिलों पर 1 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। इसमें Kawasaki Ninja ZX-10R, Versys 1100, Versys 650 और Versys-X 300 शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय या स्टॉक रहने तक के लिए है। ये बेनिफिट एक्स-शोरूम कीमत, बीमा और आरटीओ शुल्क पर दिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कावासाकी की किस बाइक पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    कावासाकी की इस बाइक पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी वजह से इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये से कम हो गई है। Ninja ZX-10R में 998 cc का इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर वाला सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला TFT डिस्प्ले, मल्टीपल राइड मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है।

    Kawasaki Versys 1100

    Kawasaki Versys 650

    कावासाकी की इस मोटरसाइकिल पर भी एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Versys 1100 की एक्स-शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपये है। इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक को 2025 में थोड़े बड़े 1,099 cc इंजन के साथ अपडेट किया गया है। इसमें दिया गया इंजन 133 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड रिटर्न ट्रांसमिशन के साथ ही स्मूथ शिफ्ट के लिए स्लीपर और असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Kawasaki Versys 650

    Kawasaki Versys 650

    कावासाकी की इस मिडसाइज एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। Versys 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से घटकर 7.52 लाख रुपये पहुंच गई है। इसमें 649 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65.7 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें LED लाइट्स, स्मार्टफोन पेयरिंग के साथ एक टीएफटी स्क्रीन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Kawasaki Versys-X 300

    Kawasaki Versys-X 300

    कावासाकी की इस मोटरसाइकिल पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही एडवेंचर एक्सेसरीज भी दी जा रही है। Versys-X 300 में 296 cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 38.5 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिपर क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका डिजाइन हल्का एडवेंचर बेस्ड है।

    यह भी पढ़ें- 2025 में धूम मचाने आ रही हैं ये 17 धांसू Bikes, Hero से लेकर Kawasaki तक शामिल