Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki की इस पावरफुल बाइक पर मिल रहा जबरदस्त Discount Offer, कई एडवांस फीचर्स से है लैस

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:29 AM (IST)

    Kawasaki Discount Offer in July 2025 जापानी बाइक निर्माता कावासाकी की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। निर्माता की अगर एक खास बाइक को July 2025 में खरीदा जाता है तो उस पर जबरदस्‍त डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कावासाकी की किस बाइक पर इस महीने हजारों रुपये की बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kawasaki Ninja 300 पर मिल रहा हजारों रुपये का डिस्‍काउंट।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इस महीने जापानी दो पहिया निर्माता Kawasaki की बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस बाइक पर कंपनी की ओर से July 2025 के दौरान कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki की बाइक पर मिलेगा जबरदस्‍त Discount Offers

    कावासाकी की ओर से भारतीय बाजार में 300 सीसी सेगमेंट में Kawasaki Ninja 300 को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक अगर इस बाइक को इस महीने में खरीदा जाता है तो हजारों रुपये की बचत की जा सकती है।

    क्‍या है ऑफर

    निर्माता की ओर से इस बाइक के 2024 वर्जन पर ही इस महीने हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर को दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक के 2024 वर्जन पर इस महीने अधिकतम 84 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कावासाकी की ओर से मई के आखिर में 2025 वर्जन को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद 2024 की बची यूनिट्स का स्‍टॉक खत्‍म करने के लिए इस ऑफर को दिया जा रहा है।

    कितनी है कीमत

    कावासाकी की ओर से 2024 मॉडल की महाराष्‍ट्र में कीमत 3.43 लाख से लेकर 3.45 लाख रुपये के बीच है। जिसमें 84 हजार रुपये का डिस्‍काउंट भी शामिल है। इसके 2025 वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। हालांकि बाइक खरीदने के समय शोरूम पर जाकर सही ऑफर की जानकारी ली जा सकती है।

    कितना दमदार इंजन

    कावासाकी निंजा 300 बाइक में कंपनी 296 सीसी की क्षमता का फोर स्‍ट्रोक पैरलल ट्विन इंजन देती है। जिससे बाइक को 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Kawasaki Ninja 300 में हीट मैनेजमेंट तकनीक, डिस्‍क ब्रेक, एनालाॅग डिस्‍प्‍ले, टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क जैसे फीचर्स (Kawasaki Ninja 300 Bike Features) को दिया जाता है। इसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मून डस्‍ट ग्रे जैसे रंंगों के विकल्‍प मिलते हैं।

    किनसे है मुकाबला

    कावासाकी निंजा 300 को 300 सीसी की क्षमता वाले इंजन सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला BMW RR 310, TVS Apache 310, Honda CB 300R, Yamaha R3, Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक्‍स के साथ होता है।