Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja ZX-10R बाइक 1.14 लाख रुपये हुई सस्ती, एडवांस फीचर्स समेत दमदार इंजन से है लैस

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:00 PM (IST)

    Kawasaki Ninja ZX-10R Discount कावासाकी इंडिया ने Kawasaki Ninja ZX-10R को कीमत को 1.14 लाख रुपये कम कर दिया है। जिसकी वजह से अब इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 17.36 लाख रुपये हो गई है। भारत में इसका मुकाबला BMW S 1000 RR और 1390 सुपर ड्यूक R से होता है। बाइक कई एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है। वहीं यह लोगों में काफी पॉपुलर भी है।

    Hero Image
    Kawasaki Ninja ZX-10R पहले से किफायती हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने 2025 कावासाकी निंजा ZX-10R स्पोर्ट बाइक की कीमत में कटौती की है। इस बाइक की कीमत में 1.14 लाख रुपये की कमी की गई है। सितंबर 2024 में 17.13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर इसे लॉन्च किया गया था। इस बाइक को लॉन्च करने के तुरंत बाद अपग्रेड कर दिया गया था, जिसकी वजह से इसकी कीमत 1.37 लाख रुपये बढ़ गई थी। वहीं, इस बाइक को फिर से एक बार अपडेट किया गया है और अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 17.36 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि Kawasaki Ninja ZX-10R किन खास फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja ZX-10R: इंजन

    यह दो कलर ऑप्शन में आती है, जो मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक और KRT एडिशन है। इसमें 998 cc इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 13,200 rpm पर 200 bhp की पावर और 11,400 rpm पर 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह बाइक रैम-एयर इनटेक पर 12 bhp से ज्यादा पावर जनरेट करती है। इसमें दिया गए इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें बी-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    Kawasaki Ninja ZX-10R: सस्पेंशन और ब्रेक

    • निंजा ZX-10R में आगे की तरफ एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। ये दोनों ही शोवा यूनिट हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ट्विन 330mm फ्रंट डिस्क और सिंगल 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।
    • इसके अलावा बाइक में ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी दिया गया है। बाइक में 17-इंच के पहिये दिए गए हैं, जिसमें 120/70 फ्रंट और 190/55 रियर टायर लगे हुए है।

    Kawasaki Ninja ZX-10R: फीचर्स

    कावासाकी निंजा ZX-10R में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह-अक्ष IMU-आधारित राइडर एड्स दिए गए हैं, जो क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन और राइड मोड है। इसके साथ ही डिस्प्ले के रूप में TFT पैनल है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आता है।

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    Kawasaki Ninja ZX-10R: कीमत

    निंजा ZX-10R की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये थी। कावासाकी इंडिया ने इसकी कीमत में 1.14 लाख रुपये की कटौती कर दी है। जिसकी वजह से अब इसकी कीमत 17.36 लाख रुपये हो गई है। भारत में इस बाइक का मुकाबला BMW S 1000 RR और 1390 सुपर ड्यूक R से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- नई Kawasaki ZX-4R भारत में लॉन्च, नए कलर स्कीम के साथ मिले एडवांस फीचर्स