Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja ZX-6R भारतीय बाजार में लॉन्च, 11.09 लाख रुपये है शुरुआती एक्स शोरूम कीमत

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 02:00 PM (IST)

    Kawasaki Ninja ZX-6R को एक अपडेटेड डिजाइन दिया गया है जो जापानी दोपहिया वाहन दिग्गज की बिक्री पर मौजूद अन्य निंजा सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों के अनुरूप है। मोटरसाइकिल क्लिप-ऑन हैंडलबार और आक्रामक बॉडीवर्क के साथ आती है जो इसके बड़े सिब्लिंग Kawasaki ZX-10R से प्रभावित है। इसमें कावासाकी के सिग्नेचर स्प्लिट एलईडी हेडलैंप हैं जो बाइक को एक शानदार लुक देते हैं।

    Hero Image
    Kawasaki India साल 2024 की शुरुआत अपनी नई Ninja ZX-6R के लॉन्च के साथ की है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki India साल 2024 की शुरुआत अपनी नई Ninja ZX-6R के लॉन्च के साथ की है, जिसे पिछले महीने India Bike Week 2023 में देश में लॉन्च किया गया था। प्योर रेसिंग डीएनए वाली इस सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को देश में 11.09 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन 

    Kawasaki Ninja ZX-6R को एक अपडेटेड डिजाइन दिया गया है, जो जापानी दोपहिया वाहन दिग्गज की बिक्री पर मौजूद अन्य निंजा सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों के अनुरूप है। नई मोटरसाइकिल कई स्टाइलिंग एलीमेंट्स के साथ आती है, जो ZX-4R के समान हैं। इसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने Electric Vehicle Policy को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया, ग्राहकों को मिलता रहेगा सब्सिडी का लाभ

    मोटरसाइकिल क्लिप-ऑन हैंडलबार और आक्रामक बॉडीवर्क के साथ आती है, जो इसके बड़े सिब्लिंग Kawasaki ZX-10R से प्रभावित है। इसमें कावासाकी के सिग्नेचर स्प्लिट एलईडी हेडलैंप हैं, जो बाइक को एक शानदार लुक देते हैं। साथ ही, इसे स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी स्क्रीन दी गई है।

    इंजन 

    पावरट्रेन की बात करें, तो मस्कुलर कावासाकी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल 636 सीसी इनलाइन-चार इंजन से ऊर्जा प्राप्त करना जारी रखती है। हालांकि, ये इंजन अब नवीनतम उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करता है। इंजन को क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 128 बीएचपी की अधिकतम पावर और 69 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

    हार्डवेयर 

    ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, नई कावासाकी निंजा ZX-6R में फ्रंट में डुअल 310 मिमी डिस्क और सिंगल 220 मिमी रियर डिस्क मिलती है। ये पिरेली डियाब्लो रोसो 4 टायर और 17 इंच के अलॉय के साथ आती है। सस्पेंशन की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में एडजस्टेबल शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। Ninza ZX-6R भारतीय बाजार में RS 660 जैसे कंपटीटर को टक्कर देगी।

    यह भी पढ़ें- 2024 में लॉन्च किए जाएंगे ये दोपहिया वाहन, Ather 450 Apex और TVS iQube ST सहित ये नाम शामिल