Kawasaki की इस सुपरस्पोर्ट बाइक पर ₹1 लाख तक का डिस्काउंट, 1000cc के इंजन समेत कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस
Kawasaki Ninja ZX-10R पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर 31 जुलाई 2025 तक भारत के सभी कावासाकी डीलरशिप पर उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये हो जाएगी। इस सुपरबाइक में 998cc का इंजन है जो 200.21 bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी दिए गए हैं जो इसे खास बनाते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए गुड न्यूज है। कावासाकी अपनी पॉपुलर सुपरबाइक Kawasaki Ninja ZX-10R पर एक एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से यह डिस्काउंट ऑपर 31 जुलाई, 2025 तक भारत भर के सभी कावासाकी डीलरशिप पर मान्य है। इस डिस्काउंट ऑफर में GST सहित छूट शामिल है। इसपर एख लाख रुपये का डिस्काउंट मिलने के बाद एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये पहुंच गई है। हालांकि, RTO पंजीकरण और बीमा लागत अभी भी बाइक की छूट-पूर्व एक्स-शोरूम कीमत पर ही गिनी जाएगी। आइए विस्तार में जाने हैं कि कावासाकी की यह सुपरस्पोर्ट बाइक किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है?
पावरफुल है इसका इंजन
Kawasaki Ninja ZX-10R में 998cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 200.21 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट किया है। इसके इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।
कई प्रीमियम फीचर्स से लैस
- Kawasaki Ninja ZX-10R में कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स मिलते हैं, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, मल्टीपल राइड मोड्स, लॉन्च कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले शामिल है। यह सभी फीचर्स मिलतर राइ़डर को बाइक कंट्रोल करने के साथ ही सेफ्टी देने का काम करते है।
- भारत में निंजा ZX-10R को व्यापक रूप से 'लीटर-क्लास' सुपरबाइक्स में से एक माना जाता है जो पैसे का पूरा मूल्य प्रदान करती है। यह कीमत और प्रदर्शन के बीच एक अच्छा संतुलन बनाती है, जिससे यह उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाती है। यदि आप एक हाई-परफॉरमेंस सुपरबाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सीमित अवधि की छूट आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकती है।
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- नए रंगरूप में पेश हुई 2026 Kawasaki Versys 650, अपग्रेडेड फीचर्स समेत पावरफुल इंजन से है लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।