Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 2025 में Kawasaki Bikes पर बंपर डिस्काउंट, Ninja 500 पर मिल रहा सबसे ज्यादा छूट

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 05:38 PM (IST)

    Kawasaki जून 2025 में अपनी मोटरसाइकिलों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। Ninja 500 पर 45000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Z900 पर 40000 रुपये तक और Ninja ZX-10R पर 30000 रुपये तक का ईएमआई कैशबैक है। Ninja 650 Ninja 300 और Versys 650 पर 25000 रुपये तक की छूट है जबकि Eliminator पर 20000 रुपये का ईएमआई कैशबैक या मुफ्त बीमा का विकल्प है।

    Hero Image
    जून 2025 में Kawasaki Ninja 500 समेत कई बाइक्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Kawasaki ने जून 2025 के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत कावासाकी की मोटरसाइकिल पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर 30 जून 2025 तक या स्टॉक रहने तक रहने वाला है। आइए जानते हैं कि कावासाकी की किस बाइक पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट ऑफर

    1. Kawasaki Ninja 500: जून 2025 में कावासाकी की इस बाइक पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 451cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 45 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    2. Kawasaki Z900: कावासाकी की इस पावरफुल नेकेड बाइक पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 948cc इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    3. Kawasaki Ninja ZX-10R: कावासाकी की इस हाई-परफॉर्मेंस बाइक पर 30,000 रुपये तक का ईएमआई कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। इसमें 998cc इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 bhp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    4. Kawasaki Ninja 650: जून 2025 में कावासाकी की इस मिडलवेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 67.3 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    5. Kawasaki Ninja 300: कावासाकी की इस एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 38.8 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    6. Kawasaki Versys 650: कावासाकी के इस एडवेंचर टूरर पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65.7 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    7. Kawasaki Eliminator: कावासाकी की इस क्रूजर बाइक पर 20,000 रुपये का ईएमआई कैशबैक या फ्री इंश्योरेंस का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 44.3 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    8. Kawasaki Ninja 1100 SX: यह कावासाकी की स्पोर्ट्स टूरर बाइक है, जिसपर 10,000 रुपये का ईएमआई कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। इसमें 1,099cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 135 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    यह भी पढ़ें- Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: तीनों में कौन है सबसे बेस्ट?