Kawasaki ने Ninja 650, Versys 650 और Vulcan S को किया अपडेट, नए कलर समेत मिले शानदार फीचर्स
Kawasaki ने अपनी 2026 लाइनअप को अपडेट करते हुए Ninja 650 Versys 650 और Vulcan S के नए वर्जन पेश किए हैं। Ninja 650 को नए कलर और 4.3 इंच के LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया गया है। Versys 650 को भी नया कलर और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिला है। Vulcan S को नया कलर दिया गया है लेकिन इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki अपनी 2026 लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई है। कंपनी ने अपने पॉपुलर मिडिल-वेट मोटरसाइकिलों Kawasaki Ninja 650, Versys 650, Vulcan S के साल 2025 वर्जन को नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि कावासाकी की इन मोटरसाइकिलों को किन नए बदलाव के साथ पेश किया गया है?
2026 Kawasaki Ninja 650
कावासाकी की यह मोटरसाइकिल दुनिया की सबस पॉपुलर मिडिल-वेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक में से एक है। कंपनी ने इसके साल 2026 मॉडल को कुछ अपडेट के साथ लेकर आई है। इसे दो नए कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन और मेटैलिक मैट व्हाइट टिश्यू सिल्वर एक्स मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक को 4.3 इंच का कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है, जो नेविगेशन और वॉयस कमांड के सपोर्ट के साथ आता है।
2026 Kawasaki Versys 650
Ninja 650 की तरह ही कावासाकी की यह मिडिल-वेट एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल दुनियाभर में पॉपुलर है। अप्रैल 2025 में इसे कुछ अपडेट दिए गए थो, जिसके तहत इसे मेटैलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे कलर दिया गया है, जिसे साल 2026 वर्जन में नए कलर से बदला जाएगा। इसे नया कलर मेटैलिक डीप ब्लू एक्स मेटैलिक स्पार्क ब्लैक दिया गया है, जो कावासाकी की पारंपरिक पैलेट से हटकर है। इसमें 4.3 इंच के कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे कावासाकी के राइडियोलॉजी ऐप के जरिए कनेक्ट करके नेविगेशन और वॉयस कमांड के फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है।
2026 Kawasaki Vulcan S
यह कावासाकी की मिडिल-वेट क्रूजर मोटरसाइकिल है। इसके भी साल 2026 वर्जन को पेश किया गया है। इसमें निंजा 650 और वर्सेस 650 की तरह नेविगेशन और वॉयस कमांड के लिए कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिया गया है। Vulcan S के नए मॉडल को एक नए कलर में पेश किया गया है, जो मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे एक्स मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर है।
इन तीनों मोटरसाइकिल में एक समान इंजन दिया गया है, जो 649cc पैरेलल ट्विन सिलेंडर DOHC 4V/सिलेंडर इंजन है, इसमें लिक्विड कूलिंग सेटअप मिलता है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि 2026 Kawasaki Ninja 650, Versys 650 और Vulcan S के 2026 वर्जन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या फिर नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।