Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis EV खरीदने का कर रहे हैं विचार, 22 July से शुरू हो जाएगी बुकिंग

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    Carens Clavis EV Booking भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Kia की ओर से कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही लॉन्‍च की गई Kia Carens Clavis EV के लिए कल से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कितनी कीमत देकर इसे बुक करवाया जा सकता है। एमपीवी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis EV के लिए 22 जुलाई से होगी बु‍किंग।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। किआ की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर 15 जुलाई 2025 को ही इलेक्‍ट्रिक एमपीवी के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्‍च किया गया है। लॉन्‍च के बाद अब इस एमपीवी के लिए बुकिंग को शुरू किया जा रहा है। कब से एमपीवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है। किस कीमत पर इसे बुक किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू होगी Kia Carens Clavis EV के लिए बुकिंग

    किआ की ओर से कैरेंस क्‍लाविस ईवी के लिए बुकिंग को कल से शुरू कर दिया जाएगा। 22 जुलाई 2025 से इलेक्‍ट्रिक एमपीवी को बुक करवाया जा सकेगा।

    कितनी कीमत पर होगी बुकिंग

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इलेक्ट्रिक एमपीवी के लिए 25 हजार रुपये देकर बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुकिंग होगी।

    कितनी मिलेगी रेंज

    Kia Carens Clavis EV को दो बैटरी पैक के विकल्‍प 42 kWh और 51.4kWh के साथ लाया गया है। निर्माता के मुताबिक 42kWh बैटरी पैक के साथ इसे 404 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है और 51.4kWh बैटरी पैक से इसे 490 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 171hp की पावर और 255 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देती है। इसमें लगी मोटर से इसे 8.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें चार-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है। यह 100kW DC चार्जर से केवल 39 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें 12.3-इंच स्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, HVAC और मीडिया कंट्रोल के लिए एक स्विच करने योग्य टच-सेंसिटिव पैनल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर की सीट, दूसरी-पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल और बॉस-मोड फीचर दिया गया है। इसके अलावा, 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, रिट्रेक्टेबल कप होल्डर, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    कितनी है कीमत

    किआ कैरेंस क्‍लाविस ईवी को बाजार में 17.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 24.49 लाख रुपये है।