Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinetic DX का इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला, लिस्ट में Vida VX2, Activa e, Rizta, iQube, Chetak शामिल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। यह स्कूटर Vida VX2 Activa e Rizta iQube और Chetak जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देगा। Kinetic DX में 4.8 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किमी की रेंज दे सकता है।

    Hero Image
    Kinetic DX क्या यह Vida VX2, Activa e और iQube को टक्कर दे पाएगी?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत के फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Kinetic DX हाल ही में लॉन्च हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए कंपनी भारत में खुद को मजबूती से स्थापित करना है। इसके एंट्री से पहले से ही भारत में बिक रहे फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले कैसा परफॉर्म करते हैं? आइए विस्तार में जानते हैं कि यह अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले Vida VX2, Activa e, Rizta, iQube, Chetak कितनी बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में किसने मारी बाजी?

    Dimensions (mm) Kinetic DX Vida VX2 Honda Activa e Ather Rizta TVS iQube Bajaj Chetak
    लंबाई खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया 1854 1850 1,805 खुलासा नहीं किया गया
    चौड़ाई खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया 700 750 645 खुलासा नहीं किया गया
    ऊँचाई खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया 1125 1140 1,140 खुलासा नहीं किया गया
    व्हीलबेस 1314 खुलासा नहीं किया गया 1310 1285 1,301 खुलासा नहीं किया गया
    ग्राउंड क्लीयरेंस 165 खुलासा नहीं किया गया 171 165 157 खुलासा नहीं किया गया
    वजन (kg) खुलासा नहीं किया गया 106 - 115 119 119 110 - 132 खुलासा नहीं किया गया
    सीट हाइट 704 777 खुलासा नहीं किया गया 780 770 खुलासा नहीं किया गया

    Kinetic DX के डिजाइन और इंजीनियरिंग के तरीके में बहुत कुछ पसंद करने के लायक है। इसमें इस तुलना में सबसे कम सीट ऊंचाई और 165 मिमी का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो Activa e  के 171 mm से थोड़ा कम है। Kinetic DX का व्हीलबेस 1,314 मिमी है, जो इस तुलना में सबसे लंबा है।  

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    स्पेसिफिकेशन्स Kinetic DX Vida VX2 Honda Activa e Ather Rizta TVS iQube Bajaj Chetak
    मैक्स पावर (kW) 4.8 6 6 4.3 4.4 4.2
    रेटेड पावर (kW) खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया 3 खुलासा नहीं किया गया
    टॉर्क (Nm) खुलासा नहीं किया गया 25 22 22 140 (पीक) / 33 (रेटेड) 20
    टॉप स्पीड (km/h) 90 80 80 80 75 - 82 63 - 75
    क्लेम्ड रेंज (km) 116 142 102 123 / 159 94 - 212 127 - 153
    रियल रेंज (Km) खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया
    बैटरी क्षमता (kWh) 2.6 ~3.4 1.5*2 2.9 / 3.7 2.2 / 5.3 3.0 / 3.5
    बैटरी टाइप फिक्स्ड रिमूवेबल स्वैपेबल फिक्स्ड फिक्स्ड फिक्स्ड
    बैटरी केमिस्ट्री LFP खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया खुलासा नहीं किया गया NMC खुलासा नहीं किया गया
    ड्राइव मोड रेंज, पावर, टर्बो इको, राइड, स्पोर्ट इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट ज़िप, स्मार्टइको इको, पावर इको, स्पोर्ट्स
    मोटर सेटअप हब माउंटेड स्विंगआर्म माउंटेड स्विंगआर्म माउंटेड मिड माउंटेड हब-माउंटेड स्विंगआर्म माउंटेड
    रीजेन हां हां हां हां हां हां
    रिवर्स मोड हां हां हां हां हां हां
    • Kinetic DX को 60V आर्किटेक्चर से बिजली मिलती है और सिंगल इलेक्ट्रिक हब मोटर 4.8 kW की पीक पावर का वादा करता है, जो Rizta, iQube और Chetak से ज्यादा है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर Vida VX2 और Activa e जनरेट करते हैं। Kinetic DX की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है, जो इस फैमिली स्कूटर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है।
    • Kinetic DX में 2.6 kWh की फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 116 किमी की रेंज देने का वादा कंपनी की तरफ से किया गया है। यह Activa e से ज्यादा रेंज देती है, लेकिन iQube में 5.3 kWh की बड़ी बैटरी पैक दी जाती है, जो सिंगल चार्ज में 212 किमी तक की रेंज का वादा करते हैं। वहीं, इस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के Vida VX2 में ही रिमूवेबल बैटरी दी जाती है, जबकि Activa e स्वाइपेबल बैटरी ऑप्शन देती है। Kinetic DX समेत बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर  रिवर्स मोड और 3 राइडिंग मोड देते हैं।

    फीचर्स में कौन आगे?

    फीचर्स Kinetic DX Vida VX2 Honda Activa e Ather Rizta TVS iQube Bajaj Chetak
    चेसिस स्टील ट्यूबलर अंडरबोन अंडरबोन अंडरबोन स्टील ट्यूबलर अंडरबोन चेसिस
    फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क टेलिस्कोपिक फोर्क टेलिस्कोपिक फोर्क टेलिस्कोपिक फोर्क टेलिस्कोपिक फोर्क लीडिंग-लिंक सस्पेंशन
    रियर सस्पेंशन ट्विन-शॉक मोनो-शॉक मोनो-शॉक मोनो-शॉक ट्विन-शॉक मोनो-शॉक
    ब्रेक्स फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट डिस्क

    रियर ड्रम

    फ्रंट टायर 100/90 - R12 100/90 - R12 90/90 - R12 100/80 - R12 90/90 - R12 90/90 - R12
    रियर टायर 100/80 - R12 100/80 - R12 110/80 - R12 100/80 - R12 90/90 - R12 90/100 - R12
    बूट 37L ~33.2L नगण्य 34L ~32L ~35L
    फ्रंक - -6.1L - 22L 5L -
    कीलेस फंक्शन पासवर्ड आधारित हां हां - - हां
    हेडलाइट्स LED LED LED LED LED LED
    टेललाइट्स LED LED LED LED LED LED
    इंडिकेटर LED LED LED LED LED LED
    DRL LED LED LED LED LED LED
    इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 8.8" LCD 4.3" LCD / 7" TFT 5" LCD / 7" TFT 7" TFT 5" TFT / 7" TFT LCD / 5" TFT
    टचस्क्रीन - हां - हां हां हां
    कनेक्टिविटी हां हां हां हां हां हां
    नेविगेशन हां हां - हां हां हां
    स्पीकर हां - - - - -
    पिलियन बैकरेस्ट - हां - हां - -
    वन-टच पॉप-आउट फुटपेग्स हां - - - - -
    छिपा हुआ चार्जर हां - - - - -
    इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन हां - - - - -
    क्रूज़ कंट्रोल हां - - - हां -
    हिल होल्ड हां - - - हां -
    कीमत (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बिना) 1,11,499 - 1,17,499 73,840 - 82,790 (परिचयात्मक, BaaS के बिना) 1,17,428 - 1,52,08 1,29,000 - 1,69,999 (प्रो पैक के साथ) 94,434 - 1,58,834 1,12,400 - 1,46,689 (टेकपैक के साथ ₹7500)

    फीचर्स की बात करें, तो सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। सभी में ऑल-अराउंड एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ कुछ प्रकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से केवल iQube और Chetak में टचस्क्रीन क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, सभी फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक विकल्प के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर के साथ 12-इंच अलॉय व्हील के साथ आते हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?