Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटर KL Rahul को पसंद है तेज रफ्तार Supercars, जानें कैसी है Car Collection

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:10 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार विराट कोहली और पूर्व कप्‍तान एम एस धोनी सहित कई खिलाडि़यों को बेहतरीन कारें और एसयूवी पसंद आती हैं। भारतीय टीम के स्‍टार खिलाडि़यों में शामिल KL Rahul को भी गाड़ियों से काफी लगाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर KL Rahul के पास कौन कौन सी कंपनियों की कारें हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    KL Rahul के पास कई बेहतरीन कारें हैं, जिनमें Lamborghini, Aston Martin भी शामिल हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार खिलाड़ी KL Rahul को भी कारों का काफी ज्‍यादा शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि KL Rahul की Car Collection में किस कंपनी की कौन सी कार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lamborghini Huracan Evo Spyder

    क्रिकेटर KL Rahul की Car Collection में Lamborghini Huracan Evo Spyder जैसी सुपरकार है। यह एक दो सीटों वाली कनवर्टिबल सुपर कार है। जिसमें 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया जाता है। इस इंजन से कार को 602 बीएचपी और 560 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत करीब 3.54 करोड़ रुपये है।

    Aston Martin DB11

    लैम्‍बॉर्गिनी के अलावा KL राहुल के पास जेम्‍स बॉन्‍ड वाली Aston Martin भी है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर के पास इस कंपनी की DB11 कार है। इस कार में भी 5.2 लीटर का वी12 इंजन दिया जाता है। जिससे 503 बीएचपी और 675 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार की कीमत करीब 3.29 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Swift Facelift vs Old: 2024 मारुति स्विफ्ट और पुराने वेरिएंट में क्‍या है फर्क, जानें डिटेल

    Land Rover Defender 110

    लैंड रोवर की डिफेंडर 110 भी केएल राहुल के गैराज में शामिल है। इस एसयूवी में तीन लीटर का इंजन दिया जाता है। जिससे 296 बीएचपी और 650 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। क्रिकेटर ने इस एसयूवी को पिछले साल दिसंबर में ही खरीदा है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी की कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये है।

    Range Rover Velar

    केएल राहुल के पास लैंड रोवर की डिफेंडर 110 के अलावा रेंज रोवर वेलार एसयूवी भी है। इस एसयूवी में पांच लीटर का सुपरचार्ज इंजन मिलता है। जिससे 543 बीएचपी और 680 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क‍ मिलता है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये है।

    BMW X5

    जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता BMW की X5 एसयूवी भी केएल राहुल के पास है। इसमें 4.4 लीटर का वी8 इंजन दिया जाता है। जिससे 300 बीएचपी से ज्‍यादा की पावर मिलती है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को 1.12 करोड़ रुपये की कीमत के आस-पास ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- बिक्री बढ़ाने और विस्‍तार के लिए MG Motors करेगी इस रणनीति पर काम, इन शहरों पर रहेगा फोकस