Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 160 Duke की दिखी पहली झलक, भारत जल्द होगी लॉन्च

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    KTM जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल KTM 160 Duke लॉन्च करने वाली है। टीजर में इसकी हल्की झलक दिखती है। यह सबसे किफायती बाइक होगी जो KTM 160 Duke की जगह लेगी। इसमें 160cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा और कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसकी अनुमानित कीमत 1.75 लाख से 1.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    Hero Image
    KTM 160 Duke जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। केटीएम भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। अपनी नई मोटरसाइकिल का एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में KTM 160 Duke की हल्की झलक देखने के लिए मिलती है। भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने के बाद यह सबसे किफायती बाइक बन जाएगी और बंद हो चुकी KTM 125 Duke की जगह लेगी। अक्टूबर 2025 तक फुली-फेयर्ड KTM RC 160 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि KTM 160 Duke को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया जाएगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होगी कीमत?

    KTM 160 Duke को 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जो यामाहा MT-15 V2 टक्कर देगी। हाल ही में MT-15 V2 को TFT स्क्रीन और नए कलर के साथ अपडेट किआ गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,69,550 रुपये से लेकर 1,80,550 रुपये के बीच है।

    पावरफुल होगा इंजन

    KTM 160 Duke में नया 160cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिल सकता है। यह इंजन 18-20PS के बीच की पावर और 15-16Nm के बीच का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही इस इंजन में और भी कई चीजें देखने के लिए मिल सकती है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    KTM 160 Duke में ड्यूक 200 की तरह ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम और सब-फ्रेम, इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी दिया जा सकता है।

    मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

    KTM 160 Duke में ऑल-LED लाइट्स के साथ ही 5-इंच का कलर TFT या LCD कंसोल दिया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2025 TVS Apache RTR 310 Vs KTM 390 Duke: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?