Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lamborghini की सुपर कार भारत में अगले सप्ताह होगी लॉन्च, शानदार पावर के साथ कीमत हो सकती है 3 करोड़

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 02:54 PM (IST)

    इंजन की बात करें तो RWD Spyder उसी 5.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 पेट्रोल यूनिट का उपयोग करती है जिसे बाकी Huracan रेंज में इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 610hp की पॉवर और 560Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    Hero Image
    Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder 17 सेकेंड में 50kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder: Lamborghini भारत में अगले हफ्ते अपनी ह्यूराकन इवो आरडब्ल्यूडी स्पाइडर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सुपरकार को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिसे अब भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार को कंपनी सॉफ्ट-टॉप वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जो सिर्फ 17 सेकेंड में 50kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। आइए विस्तार से बताते हैं, इस कार की कुछ खास जानकारी...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर और इंटीरियर: Huracan Evo RWD Spyder पहले से ही सेल के लिए मौजूद RWD कूप बेस्ड कार है, और इसे एडब्ल्यूडी AWD संस्करण की तुलना में दोबारा से तैयार किया गया फ्रंट स्प्लिटर और एक नए रियर डिफ्यूज़र के साथ रीस्टाइल रियर बम्पर मिलता है।

    हालांकि केबिन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि ओपन-क्लोज़ रूफ मैकेनिज्म को जोड़ने के कारण इस कार का वजन कूप से 120 किलोग्राम अधिक हो गया है। इस कार की छत को एक बटन के टच से ही मोड़ा जा सकता है, वहीं कार के रियर में भी विंडस्क्रीन दी गई है। जिसे केबिन में V10 इंजन की आवाज़ के लिए छत से ऊपर और नीचे किया जा सकता है।

    शानदार पॉवर और स्पीड से लैस: इंजन की बात करें तो, RWD स्पाइडर उसी 5.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 पेट्रोल यूनिट का उपयोग करती है, जिसे बाकी Huracan रेंज में इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 610hp की पॉवर और 560Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बताते चलें, कि स्पाइडर की स्पीड कंपनी के दावे के अनुसार 3.5 सेकंड में 0-100kph तक की है। जो RWD कूप की तुलना में 0.2 सेकंड कम है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 324kph तय की गई है।