Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo में तीन नई Cars पेश करेगी Lexus, लग्जरी इंटीरियर समेत एडवांस फीचर्स से होंगी लैस

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:00 AM (IST)

    Auto Expo 2025 में लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाने वाली Lexus अपनी तीन कॉन्सेप्ट कारों के दिखाएगी। इनमें Lexus GX LF ZC कॉन्सेप्ट और ROV कॉन्सेप्ट है। इसके साथ ही लेक्सस Bharat Mobility Global Expo 2025 में भारतीय बाजार में बिक्री होने वाली गाड़ियों को भी दिखाएगी। आइए जानते हैं कि ऑटो एक्सपो 2025 में पेश होने वाली Lexus Cars के बारे में।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में पेश होने वाली Lexus Cars।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lexus अपनी तीन नई कारों को पेश करने वाली है। Lexus की तरफ से ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली गाड़ियां काफी लग्जरी इंटीरियर से लैस रहने वाली है, SUVs रहने वाली है। आइए जानते हैं कि Lexus Auto Expo 2025 में कौन-सी गाड़ियां दिखाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Lexus GX

    Lexus GX

    Lexus इंडिया ऑटो एक्सपो 2025 में 2024 GX SUV को पेश कर सकती है। यह नई लैंड क्रूजर प्राडो पर बेस्ड है, लेकिन इसमें टोयोटा SUV में 2.8L डीजल के बजाय 3.4L V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंटीरियर काफी लग्जरी है। इसमें प्रीमियम मटीरियल, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स और 7 लोगों के लिए आरामदायक सीटें दी गई हैं। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से से ज्यादा हो सकती है।

    2. Lexus LF ZC Concept

    Lexus LF ZC Concept

    Lexus इसे साल 2023 में हुए जापान मोबिलिटी शो में पेश कर चुकी है, जो लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की फ्यूचरिस्टिक झलक दिखाती है। इसमें फॉलोइंग लाइन्स के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसमें हाई क्वालिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज नें 1000 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ही देखने के लिए मिलेगा। LF-ZC के 2026 के आसपास उत्पादन में आने की उम्मीद है।

    3. Lexus ROV Concept

    Lexus ROV Concept

    Lexus ROV को कॉम्पैक्ट, हाइड्रोजन-संचालित ऑफ-रोड वाहन पक्के रास्ते से हटकर वाली जगहों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका डिजाइन ओपन-बॉडी है, जो इसे काफी बेहतरीन लुक देता है। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए रोल बार दिया गया है। इसमें नॉबी टायर्स और हाई सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिसकी वजह से ऑफरोडिंग में अंदर बैठे लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें 1L हाइड्रोजन इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो आपको एक बेहतरीन ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस देंगे।

    Auto Expo में दिखेंगी ये भी Lexus Cars

    ऑटो एक्सपो 2025 में Lexus की कुछ कॉन्सेप्ट कारों के अलावा भारतीय बाजार में बिक्री होने वाली अपनी सभी मॉडलों को भी पेश करेगी। इस लिस्ट में LM MPV, ES सेडान के साथ-साथ NX, RX और LX SUV भी है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में BMW दिखाएगी अपनी दो नई Cars, पहली बार पेश होगी Mini Cooper की ये कार